GautambudhnagarGreater noida news

आईईसी कॉलेज में शिक्षक सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

आईईसी कॉलेज में शिक्षक सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

 

ग्रेटर नोएडा ।नॉलेज पार्क स्थित आईईसी कॉलेज में एनसीआर क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण एवं शहरी स्कूलों में कार्यरत श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले शिक्षको को सम्मानित करने के लिये शिक्षक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह का उदघाटन संस्थान के सी एफ ओ अभिजीत कुमार, एक्सीक्यूटिव निदेशक प्रोफेसर सुनील कुमार, निदेशक प्रोफेसर विनय गुप्ता, डा. भानु प्रताप सिंह सागर तथा अतिथि अभिषेक शर्मा जिलाध्यक्ष भाजपा, ग़ौतम बुद्ध नगर ने दीप प्रजल्वित करके किया । संस्थान के एक्सीक्यूटिव निदेशक प्रोफेसर सुनील कुमार, निदेशक प्रोफेसर विनय गुप्ता, तथा डा. भानु प्रताप सिंह सागर ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए राष्ट्र के निर्माण में शिक्षको के योगदान को महत्वपूर्ण बताया। समारोह को संबोधित करते हुए एम एल सी श्री चंद शर्मा ने कहा कि देश के निर्माण में शिक्षको का योगदान अतुलनीय है तथा शिक्षक ही एक अच्छे राष्ट् के निर्माता होते है। इस अवसर पर अतिथि अभिषेक शर्मा जिलाध्यक्ष भाजपा, ग़ौतम बुद्ध नगर ने सभी शिक्षको को बधाई देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक तथा संस्थान के एडमिशन हैड नुरुल हसन ने बताया कि इस अवसर पर एन सी आर क्षेत्र के 188 से अधिक प्रधानाचार्यों तथा शिक्षकों को शाल ओढाकर तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के अंत में संस्थान के डीन एकेड्मिक्स प्रोफेसर विभूति शरण ने सभी आयोजनकर्ताओं तथा शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर भारी संख्या में छात्र तथा शिक्षक कार्यक्रम में मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button