नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साथ विकास की नई उड़ान, भवोकरा में शहीद भगत सिंह खेलो युवा स्पोर्ट्स पार्क का हुआ भूमि पूजन
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साथ विकास की नई उड़ान, भवोकरा में शहीद भगत सिंह खेलो युवा स्पोर्ट्स पार्क का हुआ भूमि पूजन
डेढ़ करोड़ की लागत से बनेगा शहीद भगत सिंह खेलो युवा स्पोर्ट्स पार्क, युवाओं को मिलेगा विश्वस्तरीय मंच
मोदी जी और योगी जी के नेतृत्व में जेवर बना विकास का मॉडल, 09 वर्षों में बदली विधानसभा की तस्वीर
खेल के माध्यम से स्वस्थ समाज की दिशा में बड़ा कदम, नशे से दूर रहेंगे नौजवान
ग्राम भवोकरा को मिली ऐतिहासिक सौगात, खिलाड़ियों के सपनों को मिलेगी नई पहचान, देश–दुनिया में जेवर की प्रतिभा को पहचान दिलाने की ओर मजबूत पहल

ग्रेटर नोएडा ।जेवर विधानसभा के ग्राम भवोकरा में लगभग 1.50 करोड़ रुपए की धनराशि से निर्मित होने वाले शहीद भगत सिंह खेलो युवा स्पोर्ट्स पार्क का भूमि पूजन वैदिक मंत्रोच्चारण से संपन्न हुआ। यह स्पोर्ट्स पार्क क्षेत्र के युवाओं को खेल, स्वास्थ्य और आत्मनिर्भरता बनाने की दिशा में नई राह प्रदान करेगी। इस अवसर पर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूरदर्शी नेतृत्व में जेवर विधानसभा ने अभूतपूर्व विकास की गति पकड़ी है। बीते 09 वर्षों में जेवर विधानसभा प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश और दुनिया की सबसे तेजी से विकसित और बेहतरीन विधानसभाओं में शुमार हो गई है।”जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि “डबल इंजन सरकार की स्पष्ट नीति, मजबूत इच्छाशक्ति और पारदर्शी कार्यशैली का ही परिणाम है कि आज जेवर में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, औद्योगिक विकास के साथ-साथ खेल जैसे क्षेत्रों में भी विश्वस्तरीय सुविधाएँ विकसित हो रही हैं।”शहीद भगत सिंह खेलो युवा स्पोर्ट्स पार्क नौजवानों की प्रतिभा को निखारने का केंद्र बनेगा, जहाँ से निकलकर खिलाड़ी देश और दुनिया में जेवर विधानसभा का नाम रोशन करेंगे। जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह ने यह भी कहा कि “यह खेल पार्क युवाओं को नशे और कुरीतियों से दूर रखते हुए खेलों की ओर प्रेरित करेगा, साथ ही स्वस्थ समाज और मजबूत राष्ट्र निर्माण में भी अहम भूमिका निभाएगा।”भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक प्रमुख जेवर मुन्नी देवी पहाड़िया एवं ग्राम भवोकरा के प्रधान यतेन्द्र कुमार अत्री की पत्नी गीता देवी द्वारा फीता काटकर पार्क का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन कुलभूषण शर्मा ने किया और इस मौके पर कुंवरपाल सिंह भवोकरा, लाला बरुआ प्रधान चौरोली, अरविंद प्रधान , ज्ञानी सिंह प्रधान , कृष्ण प्रधान , पुष्पेंद्र सिंह, राजीव चौधरी, श्रीनिवास प्रधान , अरविंद सिंह जहांगीरपुर, भीम सिंह प्रधान , यतेंद्र सिंह अत्री उर्फ उर्फ राजू अत्री, पवन चौधरी बाजौता, लेखराज सिंह थोरा, राजकुमार लक्खा, राकेश चौधरी, श्यामवीर दरोगा , कारे विक्कू, मुकेश सिंह प्रधान , वीरेन्द्र प्रधान आदि लोग मौजूद रहे।



