जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा में लोहड़ी एवं मकर संक्रांति के अवसर पर भव्य एवं उत्साहपूर्ण विशेष असेंबली का हुआ आयोजन
जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा में लोहड़ी एवं मकर संक्रांति के अवसर पर भव्य एवं उत्साहपूर्ण विशेष असेंबली का हुआ आयोजन

ग्रेटर नोएडा ।जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा में दिनांक 16 जनवरी 2026 को लोहड़ी एवं मकर संक्रांति के पावन अवसर पर एक भव्य एवं उत्साहपूर्ण विशेष असेंबली का आयोजन किया गया। इस असेंबली में कक्षा 1, 2 एवं 11वीं के विद्यार्थियों ने भाग लेकर कार्यक्रम को अत्यंत जीवंत एवं स्मरणीय बना दिया।विशेष प्रार्थना – सभा की शुरुआत पर्वों के महत्व पर आधारित प्रस्तुति से हुई, जिसमें विद्यार्थियों ने लोहड़ी एवं मकर संक्रांति के सामाजिक, सांस्कृतिक एवं पारंपरिक महत्व को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। नन्हे विद्यार्थियों ने शो एंड टेल तथा आर्ट एंड क्राफ्ट गतिविधियों के माध्यम से अपनी रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया, वहीं वरिष्ठ विद्यार्थियों ने उन्हें मंच पर मार्गदर्शन देते हुए सहयोग प्रदान किया।असेंबली के दौरान विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनमें ऊर्जावान भांगड़ा, पारंपरिक नृत्य एवं लोहड़ी से संबंधित गीत विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। इसके साथ ही पर्वों से संबंधित प्रश्न–उत्तर सत्र का आयोजन भी किया गया, जिससे विद्यार्थियों में उत्सुकता एवं जागरूकता का संचार हुआ।विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. रेणू सहगल ने असेंबली को संबोधित करते हुए विद्यार्थियों को लोहड़ी एवं मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं तथा नववर्ष के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। उन्होंने भारतीय पर्वों के माध्यम से बच्चों में सांस्कृतिक मूल्यों, सामूहिकता एवं सकारात्मक सोच के विकास पर बल दिया।



