द जॉली किड्स प्री स्कूल, नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा में शिक्षकों ने मिलकर मनाया लोहड़ी व मकर संक्रांति का उत्सव
द जॉली किड्स प्री स्कूल, नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा में शिक्षकों ने मिलकर मनाया लोहड़ी व मकर संक्रांति का उत्सव

नोएडा/ग्रेटर नोएडा।द जॉली किड्स प्री स्कूल, नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा के शिक्षकों ने आपसी सहयोग और भाईचारे के साथ लोहड़ी और मकर संक्रांति का पर्व हर्षोल्लास से मनाया। यह आयोजन विशेष रूप से शिक्षकों के आपसी जुड़ाव, सकारात्मक कार्य-संस्कृति और टीम स्पिरिट को मजबूत करने के उद्देश्य से किया गया।कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों ने मिलकर पारंपरिक गीत गाए, खेल खेले और उत्साहपूर्वक नृत्य किया। पूरे आयोजन का मुख्य आकर्षण पवित्र लोहड़ी अग्नि रही, जिसके चारों ओर सभी शिक्षकों ने परंपरागत रूप से परिक्रमा कर सुख-समृद्धि और सकारात्मकता की कामना की।विद्यालय परिसर में सादगीपूर्ण लेकिन पारंपरिक वातावरण देखने को मिला, जहाँ तिल, गुड़ और मूंगफली जैसे पारंपरिक तत्वों के साथ त्योहार की भावना को जीवंत किया गया। यह उत्सव न केवल सांस्कृतिक मूल्यों को दर्शाता है, बल्कि द जॉली किड्स प्री स्कूल की एकजुट और खुशहाल टीम संस्कृति को भी प्रतिबिंबित करता है।इस अवसर ने शिक्षकों के बीच आपसी संबंधों को और मजबूत किया तथा कार्यस्थल पर ऊर्जा और उत्साह का नया संचार किया।



