ग्रेटर नोएडा स्थित GNIOT के विद्युत अभियांत्रिकी विभाग द्वारा इन्क्यूबेशन सेंटर में विभागीय अकादमिक परिषद बैठक का हुआ आयोजन
ग्रेटर नोएडा स्थित GNIOT के विद्युत अभियांत्रिकी विभाग द्वारा इन्क्यूबेशन सेंटर में विभागीय अकादमिक परिषद बैठक का हुआ आयोजन
ग्रेटर नोएडा ।विभागीय अकादमिक परिषद बैठक में विभाग को अपने बाह्य सदस्य, प्रो. (डॉ.) विनोद कुमार यादव सहित विद्युत अभियांत्रिकी विभाग के विशिष्ट डीएसी सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति का सौभाग्य प्राप्त हुआ। प्रो. (डॉ.) विनोद कुमार यादव वर्तमान में दिल्ली तकनीकी विश्वविद्यालय (डीटीयू ) के विद्युत अभियांत्रिकी विभाग में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। उन्हें शिक्षण एवं अनुसंधान के क्षेत्र में अत्यंत समृद्ध एवं व्यापक अकादमिक अनुभव प्राप्त है।उनके मूल्यवान सुझाव एवं विशेषज्ञ मार्गदर्शन विभाग की भविष्य की अकादमिक योजना एवं विकास की दिशा तय करने में अत्यंत सहायक सिद्ध होंगे।
बैठक की अध्यक्षता विद्युत अभियांत्रिकी विभाग की विभागाध्यक्ष, प्रो. (डॉ.) सीमा अरोड़ा द्वारा की गई। उन्होंने विभाग की विस्तृत प्रस्तुति दी, जिसमें शैक्षणिक प्रक्रियाएँ एवं योजना, उपलब्धियाँ, तथा अकादमिक सुधार हेतु मूल्यांकन प्रणाली को सम्मिलित किया गया। बैठक के प्रमुख एजेंडा बिंदुओं में छात्र प्रदर्शन निगरानी एवं अकादमिक सहायता उपाय, संकाय विकास एवं क्षमता संवर्धन, अकादमिक–उद्योग सहयोग को सुदृढ़ बनाना तथा विद्युत अभियांत्रिकी में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) की भूमिका पर विशेष चर्चा की गई।प्रो. (डॉ.) मंधीर वर्मा, डीन – प्रथम वर्ष, ने भी बैठक को संबोधित किया तथा प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए पाठ्यक्रम संरचना एवं शैक्षणिक प्रक्रियाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के शिक्षण पर विभाग के विशेष फोकस को रेखांकित किया। बैठक के दौरान शैक्षणिक उत्कृष्टता, उद्योग-अनुकूल पाठ्यक्रम, कौशल विकास, अनुसंधान एवं नवाचार जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन एवं सार्थक विचार-विमर्श किया गया, जो विभाग की समग्र छात्र विकास एवं परिणाम-आधारित शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।कार्यक्रम के अंतर्गत “पीवी तकनीक की इको-टॉक्सिसिटी का तुलनात्मक विश्लेषण एवं उसके निवारण” विषय पर एक विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन भी किया गया। इसके साथ विभागीय प्रस्तुति एवं वीडियो प्रदर्शनी ने अकादमिक जगत एवं उद्योग के बीच प्रभावी संवाद को प्रोत्साहित किया।
इस सफल आयोजन के लिए विभाग चेयरमैन , डॉ. राजेश गुप्ता ,वाइस चेयरमैन डॉ. गौरव गुप्ता एवं निदेशक, प्रो. (डॉ.) धीरज गुप्ता के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता है, जिनके निरंतर मार्गदर्शन, नेतृत्व एवं प्रोत्साहन से यह शैक्षणिक पहल सफल हो सकी। साथ ही, विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) सीमा अरोड़ा के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।डीएसी बैठक एवं विशेषज्ञ व्याख्यान का सफल समन्वय रज्नंदनी यादव द्वारा किया गया। विद्युत अभियांत्रिकी विभाग के संकाय सदस्यों ने डीएसी बैठक एवं विशेषज्ञ सत्र से प्राप्त महत्वपूर्ण सुझावों को आगामी शैक्षणिक योजना एवं क्रियान्वयन में सम्मिलित करने का संकल्प लिया है।इस प्रकार विभाग गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, नवाचार एवं शैक्षणिक उत्कृष्टता की दिशा में निरंतर अग्रसर है।



