GautambudhnagarGreater noida news

जिला मनरेगा बचाओ संग्राम: दादरी विधानसभा के सादुल्लापुर गांव में हुआ कार्यक्रम  

जिला मनरेगा बचाओ संग्राम: दादरी विधानसभा के सादुल्लापुर गांव में हुआ कार्यक्रम  

ग्रेटर नोएडा ।मनरेगा बचाओ संग्राम के कार्यक्रम श्रंखला की कड़ी में दादरी विधानसभा क्षेत्र के सादुल्लापुर गांव में आयोजित कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण जनता, श्रमिकों एवं किसानों को मनरेगा के महत्व, उसके मूल स्वरूप तथा केंद्र सरकार द्वारा इसे कमजोर किए जाने के प्रयासों के प्रति जागरूक करना रहा।कार्यक्रम के संयोजक बिसरख ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विजय नागर रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता रतनपाल दरोगा ने की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों, मनरेगा श्रमिकों, पंचायत प्रतिनिधियों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी गौतमबुद्धनगर के अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने कहा कि मनरेगा देश के करोड़ों गरीब परिवारों के लिए जीवनरेखा है। यह योजना न केवल रोजगार की गारंटी देती है, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा के बजट में कटौती, भुगतान में देरी और इसके स्वरूप में बदलाव जैसे कदम सीधे-सीधे गरीब विरोधी हैं, जिनका हर स्तर पर विरोध किया जाना आवश्यक है। मनरेगा कांग्रेस पार्टी द्वारा देश के गरीब, मजदूर और किसान वर्ग को सम्मान के साथ रोजगार देने के उद्देश्य से लाई गई ऐतिहासिक योजना है। आज भाजपा सरकार इसे कमजोर करने और ‘जी राम जी’ जैसे नए प्रयोगों के माध्यम से इसके मूल स्वरूप को खत्म करने पर आमादा है। जिला कांग्रेस कमेटी गौतमबुद्ध नगर मनरेगा बचाओ संग्राम के माध्यम से गांव-गांव जाकर जनता को जागरूक करेगी और मनरेगा को उसके मूल स्वरूप में बहाल कराने तक संघर्ष जारी रहेगा। कार्यक्रम के संयोजक ब्लॉक अध्यक्ष विजय नागर ने कहा कि मनरेगा बचाओ संग्राम केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि ग्रामीण गरीबों के अधिकारों की लड़ाई है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत दादरी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव और पंचायत में जागरूकता बैठकें आयोजित की जाएंगी, ताकि मजदूरों को उनके अधिकारों की पूरी जानकारी मिले और वे सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ संगठित हो सकें।जिला उपाध्यक्ष व संगठन प्रभारी मुकेश शर्मा ने बताया की अगले 15 दिन लगातार इसी प्रकार मनरेगा बचाओ संग्राम के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित होंगे कल जेवर विधान सभा के नीमका गांव में कार्यक्रम होगा। जिला उपाध्यक्ष निशा शर्मा ने उपस्थित महिला मनरेगा लाभार्थियों से आह्वान किया कि मनरेगा के मूल प्रावधानों में बदलाव का सभी बहनों को विरोध करना चाहिए। जिला उपाध्यक्ष नीरज लोहिया कहा कि कांग्रेस पार्टी गरीबों के अधिकारों पर किसी भी तरह का समझौता नहीं होने देगी और जरूरत पड़ी तो सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन किया जाएगा।कार्यक्रम के अंत में यह संकल्प लिया गया कि पूरे जनपद में मनरेगा बचाओ संग्राम को और तेज किया जाएगा तथा केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ लोकतांत्रिक तरीके से व्यापक जन आंदोलन खड़ा किया जाएगा। कार्यक्रम में विजय नागर, भूपेंदर पहलवान, मुकेश शर्मा, रण सिंह प्रधान, नीरज लोहिया, सरजीत मैनेजर, निशा शर्मा, राजे मुखिया, धर्म सिंह, ऋषि नागर, अरुण गुर्जर, हंसराज सिंह, पुनीत मावी, दुलीचंद, दयानन्द नागर, ईश्वर फौजी, नीरज शर्मा, महिपाल सिंह, धीरे सिंह, ओमी मुखिया, रमेश जीनवाल, डॉ० भीम सिंह, विपिन त्यागी, जगदीश बाबा, दिनेश शर्मा, सुखवीर सिंह, जगदीश नेता, यशपाल नागर, महेश शर्मा, वेदराम, पीयूष जाटव, रजनी कुमारी, रामप्यारी, अनोखी देवी आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button