GautambudhnagarGreater noida news

लखनऊ में गूंजा जिम्स का नवाचार मॉडल, निदेशक ब्रिगेडियर (डॉ.) राकेश गुप्ता को मिला विशेष सम्मान । एआई आधारित 9 स्टार्टअप्स ने किया भविष्य की स्वास्थ्य सेवाओं का प्रदर्शन

लखनऊ में गूंजा जिम्स का नवाचार मॉडल, निदेशक ब्रिगेडियर (डॉ.) राकेश गुप्ता को मिला विशेष सम्मान

एआई आधारित 9 स्टार्टअप्स ने किया भविष्य की स्वास्थ्य सेवाओं का प्रदर्शन

लखनऊ/ग्रेटर नोएडा।लखनऊ में आयोजित एआई एवं हेल्थकेयर इनोवेशन कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन ग्रेटर नोएडा स्थित गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ (जिम्स ) का नवाचार मॉडल चर्चा का केंद्र बना रहा। सम्मेलन में जिम्स के निदेशक ब्रिगेडियर (डॉ.) राकेश गुप्ता को एक सफल और अनुकरणीय मेडिकल इनोवेशन व इनक्यूबेशन मॉडल विकसित करने के लिए व्यापक सराहना मिली।उत्तर प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों और स्वास्थ्य संस्थानों से आए डीन और निदेशकों ने जिम्स नेतृत्व की खुले मंच से प्रशंसा करते हुए कहा कि संस्थान ने क्लिनिकल विशेषज्ञता, शोध और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई ) आधारित स्टार्टअप्स को एकीकृत कर स्वास्थ्य सेवाओं की वास्तविक चुनौतियों के समाधान की दिशा में प्रभावी मॉडल प्रस्तुत किया है।सम्मेलन में जिम्स ने तीन विशेष स्टॉल लगाए, जिनमें सेंटर फॉर मेडिकल इनोवेशन (सीएमआई ), जिम्स द्वारा इनक्यूबेट किए गए 9 स्टार्टअप्स की उन्नत तकनीकों का प्रदर्शन किया गया। इन स्टार्टअप्स ने एआई आधारित समाधान प्रस्तुत किए, जो क्लिनिकल निर्णय प्रक्रिया, रोग निदान, मरीज प्रबंधन, कार्यप्रणाली की दक्षता और समग्र उपचार परिणामों को बेहतर बनाने पर केंद्रित हैं। जिम्स के स्टॉल नीति-निर्माताओं, चिकित्सकों, शोधकर्ताओं और उद्योग प्रतिनिधियों के लिए आकर्षण का प्रमुख केंद्र बने रहे। कई प्रतिनिधियों ने इन तकनीकों को सरकारी स्वास्थ्य प्रणाली में पायलट प्रोजेक्ट, सहयोग और क्रियान्वयन की संभावनाओं पर गहरी रुचि दिखाई।सम्मेलन में मिली यह सराहना इस बात की पुष्टि करती है कि जिम्स उत्तर प्रदेश में मेडिकल इनोवेशन और इनक्यूबेशन का एक अग्रणी केंद्र बनकर उभरा है और राज्य के एआई-सक्षम, चिकित्सक-नेतृत्व वाली स्वास्थ्य सेवाओं के विज़न को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

Related Articles

Back to top button