फिनटेक हब परियोजना के संबंध में होटल ले मेरिडियन (डिज़ायर हॉल) में एक हितधारक परामर्श कार्यशाला का हुआ आयोजन
फिनटेक हब परियोजना के संबंध में होटल ले मेरिडियन (डिज़ायर हॉल) में एक हितधारक परामर्श कार्यशाला का हुआ आयोजन

ग्रेटर नोएडा ।सेक्टर-11, यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा ) क्षेत्र, गौतम बुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित लगभग 250 एकड़ क्षेत्रफल के फिनटेक हब की परियोजना वर्तमान में विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार किए जाने के चरण में है। इस डीपीआर को तैयार करने हेतु परामर्श कार्य कश्मन एंड वेकफील्ड (Cushman & Wakefield) द्वारा किया जा रहा है। डीपीआर तैयार करते समय भूमि उपयोग, कनेक्टिविटी, आर्थिक विकास तथा सामाजिक अवसंरचना जैसे प्रमुख पहलुओं पर समुचित विचार किया गया है।
फिनटेक हब परियोजना के संबंध में 12.01.2026 को होटल ले मेरिडियन (डिज़ायर हॉल) में एक हितधारक परामर्श कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला की अध्यक्षता राकेश कुमार सिंह (आईएएस), मुख्य कार्यपालक अधिकारी, यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा की गई। कार्यशाला में नागेन्द्र प्रताप (आईएएस), अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, YEIDA; शैलेन्द्र कुमार भाटिया (आईएएस), अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, YEIDA; तथा राजेश कुमार (आईएएस), अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, यीडा ने भी भाग लिया और अपने महत्वपूर्ण सुझाव प्रदान किए।कार्यशाला में सॉफ्टवेयर ऐज़ ए सर्विस , बीमा तथा बैंकिंग क्षेत्रों से जुड़े प्रतिनिधियों ने सहभागिता की। इसके अतिरिक्त रियल एस्टेट डेवलपर्स की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी प्रतिभागियों ने फिनटेक हब के विकास मॉडल, नियामक ढांचे तथा प्रस्तावित हब के सुचारु संचालन हेतु आवश्यक अवसंरचनात्मक पारिस्थितिकी तंत्र के संबंध में उपयोगी सुझाव एवं विचार साझा किए।हितधारक परामर्श कार्यशाला के दौरान प्राप्त सभी सुझावों पर विचार करते हुए उन्हें फिनटेक हब विकास की अंतिम डीपीआर/डीएफआर (विस्तृत वित्तीय रिपोर्ट) में सम्मिलित किए जाने का प्रस्ताव है। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण यह पुनः आश्वस्त करता है कि फिनटेक हब की अंतिम विस्तृत परियोजना रिपोर्ट/विस्तृत वित्तीय रिपोर्ट को आर्थिक सशक्तता, समृद्धि तथा जीवन की गुणवत्ता पर विशेष बल देते हुए तैयार किया जाएगा तथा इसमें हितधारकों से प्राप्त उपयुक्त सुझावों को विधिवत सम्मिलित किया जाएगा।



