GautambudhnagarGreater noida news

जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च ने “एआई फॉर सस्टेनेबल बिज़नेस: ईएसजी-प्रेरित प्रबंधन में परिवर्तन” विषय पर चौथा वार्षिक ईएसजी कॉन्क्लेव 2026 का हुआ आयोजन 

जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च ने “एआई फॉर सस्टेनेबल बिज़नेस: ईएसजी-प्रेरित प्रबंधन में परिवर्तन” विषय पर चौथा वार्षिक ईएसजी कॉन्क्लेव 2026 का हुआ आयोजन 

ग्रेटर नोएडा ।जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च ने “एआई फॉर सस्टेनेबल बिज़नेस: ईएसजी-प्रेरित प्रबंधन में परिवर्तन” विषय पर चौथा वार्षिक ईएसजी कॉन्क्लेव 2026 का सफल आयोजन किया। इस कॉन्क्लेव की शोभा मुख्य अतिथि वेद कृष्णा, ग्रुप लीड, पक्का; निशांत सिन्हा, प्रोजेक्ट हेड, टाइम्स इंटरनेट; तथा सी. एस. दीपक जैन, ईएसजी विचारक एवं संस्थापक—विजयश फाउंडेशन जैसे प्रतिष्ठित अतिथि वक्ताओं ने बढ़ाई। विशिष्ट अतिथियों ने ईएसजी प्रथाओं, कृत्रिम बुद्धिमत्ता तथा सतत व्यावसायिक परिवर्तन पर अपने अनुभव, अंतर्दृष्टियाँ और बहुमूल्य ज्ञान साझा किया।संस्थान की निदेशक सपना राकेश ने प्रेरणादायी संबोधन देते हुए सततता और उत्तरदायी प्रबंधन के प्रति संस्थान की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट एवं प्रभावशाली योगदान के लिए 20 गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) को सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त, बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा छात्रों को संबंधित श्रेणियों में उनकी समग्र उपलब्धियों के लिए सम्मान प्रदान किया गया। छात्रों द्वारा प्रस्तुत शोध पोस्टरों का मूल्यांकन प्रणय पासरिचा, ब्रांडिंग एवं मार्केटिंग हेड, पक्का तथा डॉ. दिव्या सिंह द्वारा किया गया। शीर्ष तीन टीमों को नकद पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। यह कॉन्क्लेव डॉ. शुचिता सिंह, डॉ. निधि श्रीवास्तव एवं डॉ. सुनीता चौधरी के मार्गदर्शन में अत्यंत सकारात्मक वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Related Articles

Back to top button