GautambudhnagarGreater noida news

ग्रेटर नोएडा की रेनू मेमोरियल ट्रस्ट लखनऊ में सम्मानित, महिला आत्मनिर्भरता को मिला बढ़ावा

ग्रेटर नोएडा की रेनू मेमोरियल ट्रस्ट लखनऊ में सम्मानित, महिला आत्मनिर्भरता को मिला बढ़ावा

ग्रेटर नोएडा।सामाजिक संस्था रेनू मेमोरियल ट्रस्ट को समाजसेवा और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों के लिए लखनऊ में सम्मानित किया गया। रविवार को सहकारिता भवन में आत्मनिर्भर भारत और मिशन मोदी अगेन पीएम के बैनर तले शिवी शिल्पग्राम द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में ट्रस्ट को यह सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पवन चौहान, एमएलसी (सीतापुर) रहे। समारोह में मिशन मोदी अगेन पीएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम गोपाल ‘काका’ तथा आत्मनिर्भर भारत की ब्रांड एम्बेसडर पुनीता भटनागर ने रेनू मेमोरियल ट्रस्ट को मोमेंटो और शाल भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर रेनू मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से महिला आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शिवी शिल्पग्राम को तीन सिलाई मशीनों हेतु 11,000 रुपये का चेक भी प्रदान किया गया। इस सहयोग को महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की दिशा में एक सार्थक पहल बताया गया। समारोह में देश के विभिन्न क्षेत्रों में समाजसेवा के लिए सक्रिय फरजाना, रीना साहू, शालिनी सिंह, अरुणिमा श्रीवास्तव, नीमा पंत, वेद प्रकाश सक्सेना और ज्योत्स्ना को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि ग्रेटर नोएडा की रेनू मेमोरियल ट्रस्ट जैसी संस्थाएं जमीनी स्तर पर कार्य कर आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूत कर रही हैं।

Related Articles

Back to top button