GautambudhnagarGreater noida news

आईआईएमटी कॉलेज समूह के लिए गौरव का क्षण: दो एनसीसी कैडेट राष्ट्रीय परेडों के लिए चयनित

आईआईएमटी कॉलेज समूह के लिए गौरव का क्षण: दो एनसीसी कैडेट राष्ट्रीय परेडों के लिए चयनित

ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क स्थित आईआईएमटी कॉलेज समूह ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी उत्कृष्टता का परिचय दिया है। कॉलेज समूह के दो एनसीसी कैडेटों का देश की प्रतिष्ठित सेना दिवस परेड 2026 और गणतंत्र दिवस परेड 2026 के लिए चयन हुआ है, जिससे शिक्षण संस्थान और शहर का नाम रोशन हुआ है। आईआईएमटी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट की बीसीए की छात्रा ज्योति राघव का चयन सेना दिवस परेड 2026 के लिए किया गया है। ज्योति राघव 31 यूपी गर्ल्स बटालियन का प्रतिनिधित्व करेंगी। सेना दिवस परेड का आयोजन 15 जनवरी को जयपुर में किया जाएगा।

वहीं आईआईएमटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग की बी.टेक (ईसी) द्वितीय वर्ष की छात्रा गौरी नौटियाल का चयन 26 जनवरी को दिल्ली में आयोजित होने वाली गणतंत्र दिवस परेड 2026 के लिए हुआ है। गौरी नौटियाल भी 31 यूपी गर्ल्स बटालियन से चयनित हुई हैं।इस उपलब्धि पर आईआईएमटी कॉलेज समूह के प्रबंध निदेशक डॉ. मयंक अग्रवाल ने दोनों कैडेटों को बधाई देते हुए कहा कि सेना दिवस और गणतंत्र दिवस जैसी राष्ट्रीय परेडों में चयन होना केवल व्यक्तिगत सफलता नहीं, बल्कि यह आईआईएमटी कॉलेज समूह की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अनुशासन और सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास की परंपरा का प्रमाण है।कॉलेज की एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट तनु शर्मा ने बताया कि सेना दिवस और गणतंत्र दिवस परेड में वही कैडेट शामिल हो पाते हैं, जो कठिन प्रशिक्षण, सटीक ड्रिल, नेतृत्व क्षमता और समग्र प्रदर्शन में उच्च मानक स्थापित करते हैं। उन्होंने दोनों कैडेटों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Related Articles

Back to top button