GautambudhnagarGreater Noida

आईआईए ,ग्रेटर नोएडा, के उद्यमियों की, अग्निशन विभाग व सांख्यिकी विभाग के अधिकारियों के साथ हुई मासिक “मंथन” गोष्ठी में विस्तृत चर्चा I

आईआईए ,ग्रेटर नोएडा, के उद्यमियों की, अग्निशन विभाग व सांख्यिकी विभाग के अधिकारियों के साथ हुई मासिक “मंथन” गोष्ठी में विस्तृत चर्चा I

ग्रेटर नोएडा। आईआईए ,ग्रेटर नोएडा, के चैप्टर कार्यालय में इस माह की मंथन ब्रेकफास्ट संगोष्ठी का आयोजन हुआ, इस बार के विषय वस्तु “अग्निशमन विभाग एवम सांख्यिकी विभाग की आवश्यक अहर्ताओं संबंधित उद्यमियों से वार्ता” रही ।सर्वप्रथम सचिव सरबजीत सिंह ने चेयरमैन की अनुमति से गोष्ठी की कार्य सूची अनुसार संचालन किया, सभी का स्वागत किया। चेयरमैन ने Why IIA पर प्रकाश डाला । चेप्टर चेयरमैन राकेश बंसल ने आगुंतक अधिकारियों का स्वागत किया, उपस्थित गणों से परिचय कराया। इस गोष्ठी में आईआईए सेंट्रल टीम से राजीव बंसल , उपाध्यक्ष आईआईए, सभी का हौसला बढ़ाने के लिए मौजूद रहे। प्रथम, राष्ट्रीय सांख्यिकी विभाग के मेरठ कार्यालय ( MOSPI) के अजय सिंह SSO Incharge , संभव भाटी SSO,, संदीप मालिक NSO शामिल हुए। सांख्यिकी विभाग से अहर्ताओ ( कंप्लायंसेज) एवम डाटा साझा करने में होने वाली परेशानियों पर विस्तृत चर्चा हुई।इस मौके पर अग्निशमन अधिकारी प्रदीप चौबे, टीम के साथ पधारे । प्रदीप चौबे और इंदरपाल सिंह ने अग्निशमन विभाग का उद्यम के लिए कितना महत्व पूर्ण और अग्नि शमन कितना चुनौतीपूर्ण होता है ? उद्यम में आग से बचाव के लिए क्या क्या करना है ? अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने में जो भी दिक्कतें आतीं हैं, उन सभी पर अपने विचार साझा किए।चैप्टर चेयरमैन राकेश बंसल, औद्योगिक पार्क चेयरमैन बी आर भाटी, राष्टीय सचिव विशारद गौतम, चेयरमैन तकनीकि समिति जेड रहमान, अमित शर्मा , जे एस राणा, सचिव सरबजीत सिंह, राजीव वर्मा, मनोज सिराधना, प्रमोद गुप्ता, जगदीश सिंह, राकेश कुमार, सोमेश कौशिक, हिमांशु पांडे, शिशुपम त्यागी, विजय गोयल , सुरेश जैन, नवीन गुप्ता, अजय राणा, गौरव मिंडा, अंकुरदास (cbs), संकल्प कुमार ( jublliant) , Ms कविता शर्मा, पी के जैन , यश राज खंडेलिया , आशु कौशिक, के पी सिंह , राहुल जैन ( ZI Fire), अमित शर्मा ( ADGRAM), प्रणय कुमार , हितेश चौहान, गौरव सक्सेना व राकेश मेहरा ( अनमोल) , सचेंद्र दीक्षित व राजेंद्र रावत ( PG Electroplast), इस गोष्टी में आदि 50 से अधिक सदस्यों ने प्रतिभाग किया ।

Related Articles

Back to top button