GautambudhnagarGreater noida news

जनपद में अवैध खनन व परिवहन पर जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही

जनपद में अवैध खनन व परिवहन पर जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही

गौतमबुद्धनगर। जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मेधा रूपम के निर्देशों के क्रम में तथा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार के निर्देशन में अवैध उपखनिज के खनन एवं परिवहन पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से खनन विभाग द्वारा निरंतर कार्रवाई की जा रही है। जिला खनन अधिकारी उत्कर्ष त्रिपाठी ने बताया कि माह दिसंबर 2025 के दौरान जेवर, दादरी, दनकौर, कासना सहित विभिन्न क्षेत्रों में अवैध उपखनिज का परिवहन करते हुए पाए जाने पर 33 वाहनों को संबंधित थानों में निरुद्ध किया गया। इस कार्रवाई के अंतर्गत कुल रुपये 12,39,730 का जुर्माना अधिरोपित करते हुए वसूली की गई। इसी क्रम में 02 जनवरी 2026 को डिप्टी कलेक्टर गौतम बुद्ध नगर, तहसीलदार दादरी एवं खान अधिकारी गौतम बुद्ध नगर द्वारा ग्राम रायपुर खादर, तहसील दादरी, जनपद गौतम बुद्ध नगर में स्थित खनन पट्टा क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। जांच के दौरान नदी की जलधारा में अवैध खनन के साक्ष्य पाए जाने पर नियमानुसार 05 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया तथा प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने की कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में अवैध खनन एवं परिवहन के विरुद्ध कठोर कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button