एसडीआरवी कॉन्वेंट स्कूल की एक अनूठी पहल,अत्यधिक सर्दी को देखते हुए किए कम्बल वितरित
एसडीआरवी कॉन्वेंट स्कूल की एक अनूठी पहल,अत्यधिक सर्दी को देखते हुए किए कम्बल वितरित

ग्रेटर नोएडा ।नववर्ष 2026 के उपलक्ष में 1 जनवरी 2026 को एस डी आर वी कॉन्वेंट स्कूल के पब्लिक हेल्थ क्लब के तत्वाधान में अत्यधिक सर्दी को देखते हुए कम्बल वितरण का आयोजन किया गया। इस पब्लिक हेल्थ क्लब का गठन मेंफिस यूनिवर्सिटी यू एस ए के सहयोग से किया गया है। इस कंबल वितरण का कार्यक्रम राम अवतार गोयल द्वारा संचालित रमेशचंद विद्यावती( तंबाकू वाले)चेरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से तथा पब्लिक हेल्थ क्लब के संरक्षक शशी गर्ग , एस डी आर वी कॉन्वेंट स्कूल की प्रधानाचार्या गार्गी घोष कंसाबनिक एवं उप प्रधानाचार्या मेघा भटनागर द्वारा संपन्न किया गया।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत दनकौर क्षेत्र के अलग – अलग झुग्गी झोपड़ियों में जाकर वहां रहने वाले लोगों को कंबल प्रदान किए गए। साथ ही ग्रेटर नोएडा व गौतमबुद्धनगर के कई इलाकों में कंबल वितरण का कार्यक्रम संपन्न किया गया।इस कार्यक्रम में पब्लिक हेल्थ क्लब के सहयोगी शिक्षक- शिक्षिकाएं प्रशांत कुमार तिवारी, तरुण कुमार, पूनम यादव, करुणा यादव, अनीता शर्मा उपस्थित रहे तथा पब्लिक हेल्थ क्लब के कुछ बच्चे भी सम्मिलित हुए।



