GautambudhnagarGreater noida news
चूहड़पुर बांगर से रफ़ाकत दो दिन से लापता, जगह जगह तलाश कर रहे हैं परिजन
चूहड़पुर बांगर से रफ़ाकत दो दिन से लापता, जगह जगह तलाश कर रहे हैं परिजन

ग्रेटर नोएडा। बिलासपुर के निकटवर्ती गांव चूहड़पुर बांगर से रफ़ाकत पुत्र असगर जिनकी उम्र 45 साल है वह 31 दिसंबर को अपने घर से करीब 6:30 सुबह किसी से फोन सुनने के बाद बिलासपुर में किसी व्यक्ति से पैसे लेने के लिए कहकर मोटरसाइकिल से गए थे लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटे परिजनों ने काफी तलाश किया लेकिन उनका कोई अता पता नहीं है रफ़ाकत के साले शकील ने दनकौर कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई है उन्होंने बताया कि उनका फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है जो नीले रंग की जैकेट और नीले रंग की उसके अंदर जर्सी और हरे रंग का लोअर व काले रंग के जूते पहने हुए हैं रफाकत के घर पर न पहुंचने से पूरा घर परेशान है और जगह-जगह उसे तलाश कर रहे हैं



