GautambudhnagarGreater noida news

ग्रेटर नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट) को एनबीए मान्यता

ग्रेटर नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट) को एनबीए मान्यता

ग्रेटर नोएडा ।ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क स्थित जीएनआईओटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के अंतर्गत संचालित ग्रेटर नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट) ने शैक्षणिक उत्कृष्टता की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रिडिटेशन (एनबीए) से तीन प्रमुख शाखाओं में मान्यता प्राप्त की है।यह मान्यता कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग शाखाओं के लिए प्रदान की गई है।यह प्रतिष्ठित उपलब्धि संस्थान में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, मजबूत शैक्षणिक प्रणाली, उद्योग-उन्मुख पाठ्यक्रम तथा निरंतर सुधार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। एनबीए मान्यता से संस्थान की शैक्षणिक गुणवत्ता, शिक्षण-पद्धति, बुनियादी ढांचे और छात्र विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है।डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एकेटीयू), लखनऊ से संबद्ध ( *कॉलेज कोड: 132) यह संस्थान विगत 25 वर्षों से तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट* योगदान देता आ रहा है और शिक्षा की गुणवत्ता में निरंतर नए मानक स्थापित कर रहा है। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन डॉ. राजेश कुमार गुप्ता ने सभी शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि पूरे जीएनआईओटी परिवार की सामूहिक मेहनत, समर्पण और दूरदृष्टि का परिणाम है। वाइस चेयरमैन गौरव गुप्ता ने कहा कि एनबीए मान्यता से संस्थान की साख और अधिक मजबूत हुई है तथा यह विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक एवं करियर अवसर प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगी। जीएनआईओटी इंजीनियरिंग संस्थान के निदेशक डॉ. धीरज गुप्ता ने कहा कि एनबीए मान्यता संस्थान की निरंतर गुणवत्ता सुधार प्रक्रिया का प्रमाण है और आने वाले समय में अन्य कार्यक्रमों के लिए भी इसी प्रकार के प्रयास जारी रहेंगे। जीएनआईओटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस* भविष्य में भी उच्च गुणवत्ता वाली तकनीकी शिक्षा प्रदान करने तथा विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एवं वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने के अपने संकल्प पर दृढ़ रहेगा।

Related Articles

Back to top button