सहसचिव प्रशासनिक पद पर एडवोकेट सिंहराज चौधरी ने अपने प्रतिद्वंद्वी एड.विक्रम सिंह को 1689 भारी मतों के अंतर से किया पराजित, जगह जगह हो रहा है स्वागत
सहसचिव प्रशासनिक पद पर एडवोकेट सिंहराज चौधरी ने अपने प्रतिद्वंद्वी एड.विक्रम सिंह को 1689 भारी मतों के अंतर से किया पराजित, जगह जगह हो रहा है स्वागत

गौतम बुद्ध नगर। जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतम बुद्ध नगर के वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष पद सहित सात पदों पर हुए चुनाव में 17 प्रत्याशी मैदान में थे । सहसचिव प्रशासनिक पद पर एडवोकेट सिंहराज चौधरी ने अपने प्रतिद्वंद्वी एड.विक्रम सिंह को 1689 भारी मतों के अंतर से पराजित किया। सुबह नौ बजे से पांच बजे तक मतदान के बाद शाम छह बजे के बाद मतगणना शुरू हुई। आठ बजे के बाद रुझान आना शुरू हो हो गया था। सहसचिव प्रशासनिक पद के लिए एडवोकेट सिंहराज चौधरी का जीतना लगभग तय माना जा रहा था। यह जीत उनकी कई साल की मेहनत बताई जा रही है। पिछली बार भी वह चुनाव लड़े थे लेकिन इस बार उन्होंने रिकॉर्ड मत प्राप्त किया और रिकॉर्ड वोटो से ही अपने प्रतिद्वंद्वी को हराया।ज्यादातर अधिवक्ता उनके साथ खड़े नजर आये और उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एडवोकेट विक्रम सिंह को एकतरफा चुनाव हराया। 24 दिसंबर 2025 को रात्रि जैसे ही चुनाव परिणाम घोषित हुए जिला कचहरी सूरजपुर का माहौल पूरी तरह उत्सव में बदल गया। समर्थक अधिवक्ताओं ने एडवोकेट सिंहराज चौधरी को कंधो पर उठाया, फूल मालाओं से लाद दिया और मिठाई खिलाते हुए पगड़ी पहनाकर ढोल-नगाड़ों के बीच जोरदार जश्न शुरू हो गया। इसके बाद उनका भव्य विजय जुलुस जिला कचहरी मुख्यालय सूरजपुर से निकलकर उनके आवास इलाहबास गांव तक पहुंचा। जुलुस में उनके साथ अधिवक्ता, समर्थक और भारी संख्या में ग्रामीवासी की गाडियों की कतारें नजर आई अधिवक्ता, शुभचिंतक, ग्रामीवासी, गुलदस्ते, मिठाइयां, और मालाएं लेकर पहुंचते रहे । हर कोई ऐतिहासिक जीत की खुशी साझा करता नजर आया। जीतने के बाद सिंहराज चौधरी का जगह-जगह स्वागत किया जा रहा है रविवार को सेक्टर 36 में एडवोकेट डॉ. राकेश चौधरी के निवास पर और जगत सिंह भड़ाना के निवास पर उनका जोरदार स्वागत किया गया इसके अलावा याकूबपुर गांव में विकास एडवोकेट के निवास पर व शहदरा गांव में कपिल भाटी के निवास पर भी उनका जोरदार स्वागत किया गया इस मौके पर सिंहराज चौधरी ने कहा कि अधिवक्ताओं के समर्थन से उनकी जीत हुई है और वह अधिवक्ताओं के साथ हैं उन्होंने कहा कि अध्यक्ष, सचिव और पूरी टीम के साथ मिलकर वह अधिवक्ताओं की समस्याओं को हल करने का पूरा प्रयास करेंगे उन्होंने सभी अधिवक्ताओं का आभार भी व्यक्त किया है



