लुकसर से दो बच्चों की मां चंचल लापता कोई सुराग नहीं, परिजन और ससुरालजन परेशान
लुकसर से दो बच्चों की मां चंचल लापता कोई सुराग नहीं, परिजन और ससुरालजन परेशान

ग्रेटर नोएडा। बिलासपुर कस्बे के गिरिराज सिंह की बेटी चंचल जो अपने पति नरेश और उसके परिवार के साथ रहती है उसके दो बच्चे एक लड़का और एक लड़की भी है वह 20 दिसंबर को लुकसर गांव से बिलासपुर के लिए निकली और कहा कि वह मम्मी से मिलने के लिए और शनिवार की पैंठ से कुछ सामान लेने के लिए जा रही है लेकिन न तो वह बिलासपुर पहुंची और उसका कोई सुराग नहीं लग पा रहा है इस मामले में ग्रेटर नोएडा की ईकोटोक प्रथम में गुमशुदगी भी दर्ज की गई है चंचल को उसके परिजन और ससुरालजन तलाश कर रहे हैं लेकिन कोई भी सुराग नहीं मिल पा रहा है इस बारे में लड़के के चाचा मनोज कुमार ने बताया कि हम और उसके ससुरालजन चंचल को तलाश कर रहे हैं लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है उनका कहना है कि अगर किसी को कोई सूचना मिलती है तो वह 7291067924,8979809726 पर संपर्क करें



