शारदा हॉस्पिटल में हर्षोल्लास के साथ क्रिसमस उत्सव का हुआ आयोजन
शारदा हॉस्पिटल में हर्षोल्लास के साथ क्रिसमस उत्सव का हुआ आयोजन

ग्रेटर नोएडा।शारदा हॉस्पिटल में क्रिसमस उत्सव हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य रोगियों, उनके परिजनों और अस्पताल के कर्मचारियों के बीच भाईचारे, प्रेम एवं सांस्कृतिक सद्भाव को बढ़ावा देना था।इस अवसर पर अस्पताल परिसर को रंग-बिरंगी लाइटों और आकर्षक क्रिसमस डेकोरेशन से सजाया गया, जिसमें एक सुंदर क्रिसमस ट्री भी स्थापित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ हॉस्पिटल के मेडिकल सुप्रिटेंडेंट डॉ. रामा मूर्ति द्वारा हुआ जिसमें उन्होंने सभी को चॉकलेट और टॉफियां बाटी
हॉस्पिटल के मेडिकल सुप्रिटेंडेंट डॉ. रामा मूर्ति ने कहा कि “क्रिसमस सिर्फ एक त्योहार नहीं है — यह प्रेम, दया और सेवा का संदेश है। आज का यह आयोजन हमें याद दिलाता है कि स्वास्थ्य सेवा सिर्फ चिकित्सीय सहायता ही नहीं, बल्कि इंसानियत के मूल्यों को भी अपनाना है। हम अपने मरीजों, उनके परिवारों और स्वास्थ्य कर्मियों के लिए स्वास्थ्य, खुशियाँ और शांति की कामना करते हैं।”इस मौके पर डॉ. निरुपमा गुप्ता डीन मेडिकल,सीनियर नर्सिंग ऑफिसर मीनाती पंजा,डॉ. सुनीत घई, कर्नल सुरेंद्र, वाणी मुख़र्जी सहित डॉक्टर और नर्स, स्टॉफ आदि उपस्थित रहे l



