श्री द्रोणाचार्य (पी0जी0) कॉलेज, दनकौर में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर एक श्रद्धांजलि एवं विचार गोष्ठी कार्यक्रम का हुआ आयोजन
श्री द्रोणाचार्य (पी0जी0) कॉलेज, दनकौर में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर एक श्रद्धांजलि एवं विचार गोष्ठी कार्यक्रम का हुआ आयोजन

ग्रेटर नोएडा ।श्री द्रोणाचार्य (पी0जी0) कॉलेज, दनकौर में भारत रत्न, प्रख्यात कवि, ओजस्वी वक्ता एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के पावन अवसर पर एक श्रद्धांजलि एवं विचार गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलिज के सचिव श्री रजनीकान्त अग्रवाल, प्राचार्य डॉ0 गिरीश कुमार वत्स एवं प्रो0 नगेन्द्र कुमार (एम0एम0एच0 कॉलिज, गाजियाबाद), प्रो0 सुबोध कुमार राणा (एम0एम0 कॉलिज मोदीनगर) ने अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ0 गिरीश कुमार वत्स जी ने अपने संबोधन में अटल जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे न केवल एक कुशल राजनेता थे, बल्कि भारतीय लोकतंत्र के सशक्त स्तंभ, राष्ट्रवादी विचारधारा के प्रतीक एवं संवेदनशील कवि भी थे।
इस अवसर पर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की अमर पंक्तियाँ विशेष रूप से स्मरण की गईंकृ
‘‘हार नहीं मानूँगा,
रार नहीं ठानूँगा,
काल के कपाल पर
लिखता-मिटाता हूँ,
गीत नया गाता हूँ।’’
अटल जी की ये पंक्तियाँ हिंदी भाषा की जीवंतता, संघर्षशीलता और आत्मविश्वास को सशक्त रूप से अभिव्यक्त करती हैं। उनकी कविता ने विद्यार्थियों में नई ऊर्जा का संचार किया और उन्हें अपनी भाषा व संस्कृति पर गर्व करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में प्रो0 नगेन्द्र कुमार (एम0एम0एच0 कॉलिज, गाजियाबाद) एवं प्रो0 सुबोध कुमार राणा (एम0एम0 कॉलिज मोदीनगर) ने अटल जी के सुशासन, राष्ट्रीय एकता, विदेश नीति तथा लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति उनके योगदान को स्मरण किया। विद्यार्थियों द्वारा अटल जी की कविताओं का पाठ, भाषण एवं विचार प्रस्तुत किए गए, जिससे वातावरण प्रेरणादायक बन गया। कॉलिज परिवार ने इस अवसर पर यह संकल्प लिया कि अटल बिहारी वाजपेयी जी के आदर्शों, राष्ट्रभक्ति, नैतिकता एवं सेवा भावना को अपने जीवन में आत्मसात किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ राष्ट्र निर्माण में अटल जी के योगदान को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर कॉलेज स्टॉफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।



