नोएडा स्टेडियम में उत्तराखंड महाकौथिग आयोजन में लगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
नोएडा स्टेडियम में उत्तराखंड महाकौथिग आयोजन में लगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

नोएडा:नोएडा स्टेडियम में आयोजित उत्तराखंड महाकौथिग कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन यथार्थ हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. कपिल त्यागी ने उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ दीप प्रज्वलन कर किया।यह सात दिवसीय सांस्कृतिक और सामाजिक आयोजन नोएडा स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें पहले ही दिन 50,000 से अधिक लोगों की भारी मौजूदगी देखने को मिली। इस आयोजन के दौरान यथार्थ हॉस्पिटल, नोएडा सेक्टर-110 की ओर से आम लोगों के लिए बीपी, आरबीएस और बीएमडी की निःशुल्क जांच की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसके साथ ही अनुभवी डॉक्टरों द्वारा मुफ्त परामर्श दिया गया, जिसके लोग अपनी सेहत को लेकर जागरूक हुए और समय रहते जरूरी सलाह भी प्राप्त की। किसी भी चिकित्सीय आपात स्थिति से निपटने के लिए यथार्थ हॉस्पिटल की एक एंबुलेंस आयोजन स्थल पर तैनात की गई है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना रहा कि कार्यक्रम के दौरान किसी भी व्यक्ति को तत्काल और सुरक्षित चिकित्सा सहायता बिना किसी देरी के मिल सके।समुदाय के स्वास्थ्य और सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति अपनी मजबूत प्रतिबद्धता दिखाते हुए यथार्थ हॉस्पिटल, नोएडा सेक्टर-110 ने आयोजन स्थल पर एक विशेष फर्स्ट एड और मेडिकल सहायता काउंटर स्थापित किया है। कार्यक्रम का एक खास आकर्षण उस समय देखने को मिला, जब मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान मुख्य स्क्रीन पर यथार्थ हॉस्पिटल का वॉकथ्रू वीडियो प्रदर्शित किया गया। उत्तराखंड महाकौथिग न केवल संस्कृति और परंपरा का जीवंत उत्सव है, बल्कि यह जनसुरक्षा, स्वास्थ्य जागरूकता और सामाजिक जिम्मेदारी के मजबूत संदेश को भी दिखाता है।इसके साथ ही डॉ. कपिल त्यागी को मंच पर आमंत्रित कर स्वास्थ्य सेवाओं में यथार्थ हॉस्पिटल के योगदान और महाकौथिग आयोजन को दिए गए सहयोग के लिए सम्मानित किया गया।



