आईडब्ल्यूसी ऑफ ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा बुजुर्गों के लिए विशाल स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
आईडब्ल्यूसी ऑफ ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा बुजुर्गों के लिए विशाल स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

ग्रेटर नोएडा ।इनर व्हील क्लब ऑफ ग्रीन ग्रेटर नोएडा, अंतर्राष्ट्रीय महिला संस्था की प्रेसिडेंट अमिता सिंह, अपने क्लब सदस्यों के साथ सामाजिक दायित्वों के प्रति सदैव सक्रिय रहती हैं। इसी क्रम में कड़ाके की सर्दियों के दौरान बुजुर्गों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के उद्देश्य से एक विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में आंखों की जांच की गई तथा जरूरतमंद बुजुर्गों को चश्मे उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई। साथ ही हड्डियों एवं जोड़ों के दर्द से राहत पाने के उपायों पर विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई। जनरल फिजीशियन द्वारा सभी लाभार्थियों की ईसीजी, बीपी एवं शुगर की जांच की गई।शिविर के दौरान आम बीमारियों जैसे छाती में जकड़न, सांस फूलना, अस्थमा आदि समस्याओं का भी प्रभावी समाधान किया गया।आवश्यकतानुसार दवाइयां, गर्म सिकाई मशीन, इनहेलर आदि निःशुल्क प्रदान किए गए। जिन बुजुर्गों को चश्मे की आवश्यकता है, उन्हें शीघ्र चश्मे भी उपलब्ध कराए जाएंगे।संस्था का प्रयास है कि गंभीर बीमारियों के मामलों में भी डॉक्टरों के परामर्श से उचित समाधान उपलब्ध कराया जाए। आईडब्ल्यूसी ऑफ ग्रीन ग्रेटर नोएडा का यह सार्थक प्रयास बुजुर्गों को स्वस्थ, सुरक्षित एवं सम्मानजनक जीवन जीने में सहायक सिद्ध हो रहा है।इस आयोजन में क्लब की प्रेस एवं वरिष्ठ मीडिया सलाहकार सरिता गोयल जी का योगदान भी विशेष रूप से सराहनीय रहा।



