एनटीपीसी सीसी अवार्ड्स 2025 में एनटीपीसी दादरी ने बिखेरी स्वर्णिम चमक
एनटीपीसी सीसी अवार्ड्स 2025 में एनटीपीसी दादरी ने बिखेरी स्वर्णिम चमक

ग्रेटर नोएडा ।एनटीपीसी दादरी ने एनटीपीसी कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस अवार्ड्स 2025 में सर्वश्रेष्ठ ई-मैगज़ीन श्रेणी में स्वर्ण पुरस्कार प्राप्त कर एक और उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की।यह सम्मान 16 दिसंबर 2025 को मानेसर में आयोजित समारोह के दौरान प्रदान किया गया। एनटीपीसी दादरी की ई-मैगज़ीन ई-विद्युत लाइन को इसकी निरंतर, सृजनात्मक एवं प्रभावी संप्रेषण शैली के लिए सराहा गया। यह पुरस्कार स्टेशन की ओर से डॉ. अविनाश पाठक, वरिष्ठ प्रबंधक (राजभाषा) ने श्री ए. के. जाडली, निदेशक (मानव संसाधन) एवं सी. कुमार, कार्यकारी निदेशक (मानव संसाधन) से प्राप्त किया। इस अवसर पर के. एम. प्रशांत, महाप्रबंधक (सीसी) तथा श्री बी. के. पांडे, अपर महाप्रबंधक (सीसी) भी उपस्थित रहे।यह उपलब्धि एनटीपीसी दादरी की सशक्त, सार्थक एवं प्रभावी संप्रेषण परंपरा को दर्शाती है तथा कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन के क्षेत्र में इसके निरंतर उत्कृष्ट प्रयासों का प्रमाण है।



