यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा आयोजित निःशुल्क कैंसर व हेल्थ चेकअप कैंप में बुजुर्गों को मिला परामर्श
यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा आयोजित निःशुल्क कैंसर व हेल्थ चेकअप कैंप में बुजुर्गों को मिला परामर्श

ग्रेटर नोएडा।यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, ग्रेटर नोएडा ने जगत फार्म उद्योग व्यापार मंडल, ग्रेटर नोएडा के सहयोग से शुक्रवार को जीएसएम मॉल में एक दिवसीय निःशुल्क कैंसर हेल्थ स्क्रीनिंग तथा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य आमजन में कैंसर एवं अन्य गंभीर बीमारियों के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा प्रारंभिक अवस्था में ही रोगों का पता लगाना था।
शिविर में यथार्थ हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम ने लोगों की निःशुल्क जांच की। इसमें जनरल फिजिशियन, ऑर्थोपेडिक्स विशेषज्ञ, कार्डियोलॉजिस्ट तथा ऑन्कोलॉजिस्ट ने अपनी सेवाएं दीं। शिविर में ब्लड प्रेशर (बी.पी.), रैंडम ब्लड शुगर, बॉडी मास इंडेक्स (बी.एम.आई.), ई.सी.जी, बोन मिनरल डेंसिटी (बी.एम.डी.) तथा पल्मनरी फंक्शन टेस्ट (पी.एफ.टी.) सहित कैंसर से संबंधित प्रारंभिक स्क्रीनिंग जांचें की गईं। बड़ी संख्या में लोगों ने इस सुविधा का लाभ उठाया। यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ग्रेटर नॉएडा के सीनियर कंसलटेंट इंटरनल मेडिसिन डॉ अश्वनी कंसल ने कहा, “कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का इलाज तभी सफल होता है जब इसका पता सही समय पर चल जाए। इस शिविर के माध्यम से लोगों को कैंसल के लक्षण और रोकथान संबंधी जानकारी दी गई। लोग अक्सर कैंसर की जांच कराने से हिचकिचाते हैं या नजरअंदाज करते हैं। यही रवैया भविष्य में कई बार बड़ा नुकसान पहुंचा देता है। डॉक्टर कंसल ने कहा कि हमारा प्रयास है कि समाज के हर वर्ग तक उन्नत चिकित्सा सुविधा पहुंचे और कोई भी व्यक्ति आर्थिक कारणों से इलाज से वंचित न रहे। यथार्थ हॉस्पिटल की ओर से भविष्य में भी ऐसे नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा जिससे ग्रेटर नोएडा और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।



