ग्रेनो प्राधिकरण ने ग्रेटर नोएडा में 3 जगहों पर रैन बसेरा बनाए, गरीब-बेसहारा लोगों को आसरा देने के लिए ग्रेनो प्राधिकरण की पहल
ग्रेनो प्राधिकरण ने ग्रेटर नोएडा में 3 जगहों पर रैन बसेरा बनाए, गरीब-बेसहारा लोगों को आसरा देने के लिए ग्रेनो प्राधिकरण की पहल

ग्रेटर नोएडा। कड़ाके की सर्दी को देखते हुए गरीब-बेसहारा लोगों को रात गुजारने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से 3 जगहों पर रैन बसेरा बनाए गए हैं। ये रैन बसेरा सेक्टर पी थ्री के बरातघर, परी चौक और डेल्टा टू के बरातघर में बने हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने ग्रेटर नोएडा में अलग-अलग जगहों पर रैन बसेरा बनाने के निर्देश दिए हैं, जिसके चलते परियोजना विभाग ने सेक्टर पी थ्री के बरातघर, परी चौक मेट्रो लाइन के नीचे और डेल्टा टू के बरातघर में रैन बसेरा बनवा दिए हैं। इन रैन बसेरा में 25 -25 बिस्तर लगाए गए हैं। इनमें रात गुजारने वालों से किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा। प्राधिकरण के महाप्रबंधक परियोजना एके सिंह ने अपील की है कि ग्रेटर नोएडा में कोई भी गरीब या असहाय व्यक्ति मिले तो उसे रैन बसेरों में जरूर पहुंचा दें। उन्होंने जरूरत पड़ने पर अन्य जगहों पर भी रैन बसेरा बनाए जाने की बात कही है।



