एसेंट इंटरनेशनल स्कूल, ग्रेटर नोएडा में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई ) द्वारा “स्ट्रेंगथेनिंग असेसमेंट and इवैल्यूएशन ” विषय पर दो दिवसीय शिक्षक कार्यशाला का आयोजन
एसेंट इंटरनेशनल स्कूल, ग्रेटर नोएडा में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई ) द्वारा “स्ट्रेंगथेनिंग असेसमेंट and इवैल्यूएशन ” विषय पर दो दिवसीय शिक्षक कार्यशाला का आयोजन

ग्रेटर नोएडा ।एसेंट इंटरनेशनल स्कूल, ग्रेटर नोएडा में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई ) द्वारा “स्ट्रेंगथेनिंग असेसमेंट and इवैल्यूएशन ” विषय पर दो दिवसीय शिक्षक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षकों को मूल्यांकन एवं आकलन की आधुनिक, प्रभावी तथा छात्र-केंद्रित विधियों से परिचित कराना था।कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ हुआ, जिससे पूरे वातावरण में सकारात्मकता और उत्साह का संचार हुआ। कार्यशाला का संचालन मीता गुप्ता एवं ऋचा गर्ग द्वारा किया गया, जिन्होंने सीबीएसई के नवीन मूल्यांकन ढांचे, कौशल-आधारित प्रश्न निर्माण तथा सतत एवं व्यापक मूल्यांकन प्रणाली पर सारगर्भित जानकारी प्रदान की।
विविध गतिविधियों, समूह चर्चाओं एवं व्यवहारिक उदाहरणों के माध्यम से शिक्षकों को मूल्यांकन प्रक्रिया को अधिक प्रभावी बनाने के उपाय बताए गए। सभी शिक्षकों ने सक्रिय सहभागिता के साथ कार्यशाला को ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक बताया।कार्यशाला ने शिक्षकों को शैक्षणिक गुणवत्ता को सुदृढ़ करने हेतु नए दृष्टिकोण प्रदान किए जिसके फलस्वरूप कार्यशाला अत्यंत सफल सिद्ध हुई।



