GautambudhnagarGreater noida news

लोकतांत्रिक सहभागिता बढ़ाने के संकल्प के साथ SIR अभियान पर जेवर विधायक की शहर में हुई लंबी बैठक। SIR अभियान से मजबूत होगी लोकतंत्र की नींव। धीरेन्द्र सिंह 

लोकतांत्रिक सहभागिता बढ़ाने के संकल्प के साथ SIR अभियान पर जेवर विधायक की शहर में हुई लंबी बैठक

SIR अभियान से मजबूत होगी लोकतंत्र की नींव। धीरेन्द्र सिंह 

मतदाता सूची में 100 प्रतिशत पात्र मतदाता जोड़ने के लक्ष्य के साथ जेवर विधायक का जागरूकता अभियान तेज

ग्रेटर नोएडा ।जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने दिसंबर 2025 को ग्रेटर नोएडा के सेक्टर P3 में संभ्रांत नागरिकों और प्रबुद्धजनों के साथ Special Intensive Revision (SIR) अभियान को लेकर एक लंबी बैठक की। इस बैठक का उद्देश्य मतदाता सूची को सटीक बनाते हुए लोकतांत्रिक प्रक्रिया को और मजबूत करना था।जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि “मतदाता बनना केवल इस लोकतंत्र की मजबूती का आधार नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य और जिम्मेदारी भी है। SIR अभियान उन सभी पात्र नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जिनका नाम अब तक मतदाता सूची में शामिल नहीं है या जिनकी प्रविष्टियों में त्रुटियाँ हैं। इस दौरान नए मतदाताओं के पंजीकरण, छूटे हुए नामों को जोड़ने, पुरानी वोटों में सुधार करने तथा पात्र नागरिकों को सूची में अवश्य जोड़ने की आवश्यकता पर विस्तृत चर्चा की गई।”बैठक में उपस्थित नागरिकों ने भी अभियान के उद्देश्यों का स्वागत करते हुए मतदाता सूची के पूर्ण संशोधन और अद्यतन में संबंधित BLO को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि “लोकतंत्र तभी मजबूत होता है, जब उसका हर नागरिक अपनी भूमिका समझता है और मतदान के अधिकार को सही रूप में निभाता है।जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने उपस्थित सेक्टरवासियों से आग्रह किया कि “अपने परिवार और समाज के प्रत्येक पात्र सदस्य का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने में किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरतें। यह केवल व्यक्तिगत अधिकार नहीं, बल्कि देश के प्रति निभाई जाने वाली जिम्मेदारी भी है।”

Related Articles

Back to top button