SIR विशेष पुनरीक्षण हेतु कस्बा जेवर व जहांगीरपुर में जेवर विधायक ने की बैठकें। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने मतदाता सूची के शुद्धिकरण के लिए कार्यकर्ताओं को दिए दिशा-निर्देश, किसी भी पात्र मतदाता का नाम न छूटे
SIR विशेष पुनरीक्षण हेतु कस्बा जेवर व जहांगीरपुर में जेवर विधायक ने की बैठकें
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने मतदाता सूची के शुद्धिकरण के लिए कार्यकर्ताओं को दिए दिशा-निर्देश, किसी भी पात्र मतदाता का नाम न छूटे

ग्रेटर नोएडा ।जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कस्बा जेवर तथा जहांगीरपुर में कस्बावासियों के साथ आयोजित बैठकों में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन(SIR) विशेष गहन पुनरीक्षण से जुड़े सभी कार्यों की कस्बों के संभ्रांत नागरिक और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ विस्तृत समीक्षा की गई। इस मौके पर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने बैठक में कार्यकर्ताओं को मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया को सटीक, पारदर्शी और समयबद्ध बनाने के टिप्स दिए। इस मौके पर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि बीएलओ साथियों का मनोबल बढ़ाना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि उनकी निष्ठा और मेहनत ही प्रत्येक मतदाता तक सही एवं समय पर जानकारी पहुंचाने का आधार है। इस प्रक्रिया में उनकी सक्रिय भूमिका लोकतांत्रिक व्यवस्था की मजबूती का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है।”जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने आगे कहा कि चुनाव आयोग की सभी गाइडलाइंस का कड़ाई से पालन किया जाएगा तथा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी भी योग्य मतदाता का नाम मतदाता सूची से वंचित न रहे।जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि *”मतदाता सूची पुनरीक्षण केवल प्रशासनिक कार्य नहीं, बल्कि हम सब की भी जिम्मेदारी है।



