GautambudhnagarGreater noida news

आईआईएमटी कॉलेज में एल्विश यादव का धूमधाम से स्वागत, नई वेब सीरीज़ “औक़ात से बाहर” का प्रमोशन — छात्रों में दिखी जबरदस्त दीवानगी

आईआईएमटी कॉलेज में एल्विश यादव का धूमधाम से स्वागत, नई वेब सीरीज़ “औक़ात से बाहर” का प्रमोशन — छात्रों में दिखी जबरदस्त दीवानगी

ग्रेटर नोएडा।नॉलेज पार्क-3 स्थित आईआईएमटी कॉलेज समूह शुक्रवार को उस समय उत्साह और ऊर्जा से भर उठा, जब युवाओं के चहेते सिंगर, यूट्यूबर व बिग बॉस ओटीटी विजेता एल्विश यादव अपनी नई वेब सीरीज़ ‘औक़ात से बाहर’ के प्रमोशन के लिए कैंपस में पहुंचे। उनके आगमन की सूचना मिलते ही कॉलेज परिसर में छात्रों का सैलाब उमड़ पड़ा, हर कोई उन्हें देखने, सुनने और उनके साथ सेल्फी लेने को उत्सुक नजर आया।कार्यक्रम की शुरुआत में कॉलेज समूह के प्रबंध निदेशक डॉ. मयंक अग्रवाल ने एल्विश यादव और उनकी टीम का गुलदस्ता भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा, वहीं मंच पर बैठते ही छात्रों ने जोरदार हूटिंग और चीयर्स के साथ अपने पसंदीदा स्टार के प्रति उत्साह व्यक्त किया।मंच संबोधन के दौरान एल्विश यादव ने अपनी वेब सीरीज़ “औक़ात से बाहर” के प्लॉट, शूटिंग अनुभव और अपने किरदार की बारीकियों को साझा किया। उन्होंने बताया कि यह प्रोजेक्ट युवाओं के लिए नई सोच, आत्मनिर्भरता और संघर्ष से सफलता तक की कहानी लेकर आ रहा है।युवाओं को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा मेहनत, निरंतरता और सही दिशा—यही सफलता की असली चाबी है। अगर लक्ष्य बड़ा है, तो प्रयास उससे बड़ा होना चाहिए।”उनकी बातों पर छात्रों ने जोरदार तालियां बजाईं और मंच के नीचे खड़े युवाओं ने उनके लोकप्रिय डायलॉग दोहराए, जिससे माहौल और भी जीवंत हो गया। सवाल-जवाब के दौरान स्टूडेंट्स ने उनसे करियर, सोशल मीडिया जर्नी और कंटेंट क्रिएशन जैसे विषयों पर प्रश्न पूछे, जिनका एल्विश ने मुस्कुराकर जवाब दिया। इसके बाद फोटो सेशन में छात्रों ने वीडियो और सेल्फी लेने की होड़ लगा दी, पूरे कैंपस में सेल्फी फ्लैश चमकते नजर आए।इसी बीच डॉ. मयंक अग्रवाल ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल मनोरंजन प्रदान करते हैं, बल्कि छात्रों को वास्तविक उद्योग जगत के सफल व्यक्तियों से मिलने और सीखने का अवसर भी मिलता है। इससे छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ता है और वे नए करियर विकल्पों को लेकर अधिक जागरूक होते हैं। इस खास अवसर पर कॉलेज समूह के सभी डॉयरेक्टर, डीन, फैकल्टी सदस्य और हजारों की संख्या में छात्र मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत तक कॉलेज प्रांगण उत्साह, जोश और तालियों से गूंजता रहा।कुल मिलाकर, ‘औक़ात से बाहर’ का यह प्रमोशन आईआईएमटी कॉलेज के लिए यादगार बन गया — और छात्रों के लिए प्रेरणा का नया पैगाम छोड़ गया।

Related Articles

Back to top button