एबीवीपी ग्रेटर नोएडा इकाई द्वारा महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर एक वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
एबीवीपी ग्रेटर नोएडा इकाई द्वारा महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर एक वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

ग्रेटर नोएडा। एबीवीपी ग्रेटर नोएडा इकाई द्वारा महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर एक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में परिषद के पदाधिकारी, प्राध्यापकगण तथा अनेक छात्र-कार्यकर्ता उत्साहपूर्वक उपस्थित रहे।कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रांत उपाध्यक्ष राजीव वर्मा , प्रांत छात्रा प्रमुख डॉ. ममता गोस्वामी, तथा प्रांत संयोजक एवं साविष्कार असिस्टेंट प्रोफेसर वैभव श्रीवास्तव उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त विभाग छात्रा प्रमुख डॉ. प्रिया शर्मा ने भी कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता दर्ज की।वृक्षारोपण की इस पहल में कई छात्र-कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिनमें प्रमुख रूप से आयुष चौहान और श्रेयांश मिश्रा शामिल रहे। सभी उपस्थित सदस्यों ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए पौधारोपण किया तथा समाज में हरित चेतना फैलाने का संकल्प लिया।एबीवीपी ग्रेटर नोएडा इकाई द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ सामाजिक जागरूकता को भी सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा।



