वर्षों पुरानी मांग अब पूरी हुई, ग्राम धनौरी में 5.50 करोड़ से बनने वाली गौशाला का भूमि पूजन सम्पन्न । महिलाओं की सहभागिता के साथ हुई शुरुआत, वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुआ भूमि पूजन
वर्षों पुरानी मांग अब पूरी हुई, ग्राम धनौरी में 5.50 करोड़ से बनने वाली गौशाला का भूमि पूजन सम्पन्न
महिलाओं की सहभागिता के साथ हुई शुरुआत, वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुआ भूमि पूजन
किसानों और गौवंशों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता।धीरेन्द्र सिंह

ग्रेटर नोएडा ।गौ संरक्षण और क्षेत्र में निराश्रित गौवंशों के संवर्धन के उद्देश्य से पहल करते हुए ग्राम धनौरी में 05 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली इस गौशाला का भूमि पूजन वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम की महिलाओं द्वारा ईट रखकर हुई, जिसने इस गौशाला के भूमि पूजन को और अधिक भव्यता प्रदान करते हुए, यह भी स्पष्ट संदेश दिया कि समाज के सांस्कृतिक, सामाजिक और आस्था की सबसे सशक्त धुरी हमारी मातृशक्ति ही है।भूमि पूजन कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि निराश्रित गौवंशों का संरक्षण केवल एक परंपरागत दायित्व ही नहीं, बल्कि हमारी सामाजिक और आस्था के लिए भी अत्यंत आवश्यक है। जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह ने आगे कहा कि ग्राम धनौरी में निर्मित की जाने वाली यह गौशाला बहुत बड़ी और सुविधाओं से युक्त होगी, जिसमें गौवंशों के पोषण और समुचित देखभाल के लिए सभी संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने यह भी बताया कि दनकौर क्षेत्र में आवारा गौवंशों की समस्या लगातार गंभीर हो रही थी, जिसके कारण किसानों की फसलों को नुकसान हो रहा था और सड़क दुर्घटनाओं की आशंका भी बढ़ रही थी। इस गौशाला के निर्माण से न केवल गौवंशों को सुरक्षित आश्रय मिलेगा, बल्कि क्षेत्र के कृषकों को फसलों के नुकसान से भी राहत राहत मिलेगी।इस गौशाला के निर्माण के क्षेत्रवासियों ने विधायक जेवर धीरेन्द्र सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह गौशाला आने वाले वर्षों में पूरे क्षेत्र में गौ संरक्षण और पर्यावरण संतुलन का उदाहरण बनेगी।जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह ने वहां उपस्थित अधिकारियों से कहा कि निर्माण कार्य में पारदर्शिता और निर्धारित समय-सीमा में पूरा कर सुनिश्चित करें, ताकि इस गौशाला का लाभ पूरे क्षेत्र को मिल सके।



