GautambudhnagarGreater noida news

लॉ छात्रों के द्वारा किया गया जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर का शैक्षिक भ्रमण

लॉ छात्रों के द्वारा किया गया जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर का शैक्षिक भ्रमण

ग्रेटर नोएडा ।एक्यूरेट कॉलेज ऑफ़ लॉ के छात्रों ने जिला एवं सत्र न्यायालय का शैक्षिक भ्रमण किया। इस भ्रमण का शुभारंभ कॉलेज निर्देशक ने किया। लॉ छात्रों ने जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में एडवोकेट देवेंद्र सिंह आर्य के संरक्षण में अस्थाई कारावास (जेल) का निरीक्षण किया। इसके बाद, छात्रों को विभिन्न न्यायालयों में ले जाकर व्यावहारिक अनुभव प्रदान किया गया, जिसमें फैमिली कोर्ट, जिला अपर न्यायालय, और जिला एवं सत्र न्यायालय शामिल थे।इस भ्रमण के दौरान, छात्रों ने कैदियों के बयान दर्ज करने और न्यायाधीश के समक्ष प्रस्तुत करने का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त किया। साथ ही, न्यायालय में रिपोर्ट राइटिंग, रिकॉर्ड संरक्षण, और रिकॉर्ड सूचीबद्ध करने की प्रक्रिया भी समझाई गई।एडवोकेट देवेंद्र आर्य ने छात्रों को वैज्ञानिक मनोविज्ञान विकसित करने पर बल दिया। इस भ्रमण का संचालन डॉ. अनुज कुमार और विकास कुमार ने किया। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को जिला एवं सत्र न्यायालय के भ्रमण में अंजलि , डॉ. प्रीति सिंह, श्वेता गुप्ता, और अंशिका गुप्ता का सहयोग प्राप्त हुआ। महाविद्यालय की तरफ से, ग्रुप डायरेक्टर पूनम शर्मा ने छात्रों को भविष्यगामी बधाई और मंगल शुभकामनाएं दीं।

Related Articles

Back to top button