GautambudhnagarGreater noida news

सीमैक्स इंटरनेशनल स्कूल, ग्रेटर नौएडा में खेल सप्ताह का हुआ आयोजन।

सीमैक्स इंटरनेशनल स्कूल, ग्रेटर नौएडा में खेल सप्ताह का हुआ आयोजन।

ग्रेटर नौएडा।सीमैक्स इंटरनेशनल स्कूल, ग्रेटर नोएडा में इस वर्ष का खेल सप्ताह जोरों शोरों से चल रहा है। कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के छात्र-छात्रायें उत्साहपूर्वक विभिन्न खेलों में भाग ले रहे हैं, जिनमें खो-खो, बैडमिंटन, फुटबॉल, रिले रेस, हाई जम्प, लॉन्ग जम्प आदि शामिल हैं। विद्यालय का मुख्य लक्ष्य शारीरिक स्वास्थ्य को प्रोत्साहित करना, टीम भावना व अनुशासन को विकसित करना तथा प्रतिस्पर्धात्मक मित्रता की भावना को पोषित करना है। खेल के माध्यम से विद्यार्थियों को जीवन के महत्वपूर्ण मूल्यों-सहयोग, दृढता और लक्ष्य प्राप्ति की शिक्षा मिल रही है।खेल सप्ताह का औपचारिक समापन 6 दिसंबर को आयोजित किया जायेगा। इस अवसर पर विद्यालय की चेयरपर्सन सीमा सिंह , निदेशक अरुण सिंह, प्रबंधक सत्यम सिंह तथा प्रधानाचार्या हुस्न बानो सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। समारोह में विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये जायेंगे और विद्यालय के छात्रों द्वारा रंगीन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे ।सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में नृत्य, नाटक एवं अन्य कलात्मक आयोजन शामिल होंगे, जो श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर देंगे। विद्यालय का मानना है कि खेल के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों को भी समुचित विकास आवश्यक है, जिससे छात्रों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके।विद्यालय प्रशासन ने समापन समारोह की तैयारियों को लेकर उत्साह व्यक्त किया है और सभी अभिभावकों, शिक्षकों तथा छात्रों को इस विशेष दिन पर उपस्थित रहने का आह्वान किया है ।

Related Articles

Back to top button