प्रधानमंत्री की नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर प्रस्तावित रैली को सफल बनाने के लिए जेवर विधायक का जनसंपर्क अभियान तेज । नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के शीघ्र उद्घाटन को लेकर क्षेत्र में उत्साह, जेवर विधायक लगातार कर रहे हैं दौरे
प्रधानमंत्री की नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर प्रस्तावित रैली को सफल बनाने के लिए जेवर विधायक का जनसंपर्क अभियान तेज
नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के शीघ्र उद्घाटन को लेकर क्षेत्र में उत्साह, जेवर विधायक लगातार कर रहे हैं दौरे
युवाओं के सपनों की उड़ान को मिलेगी नई दिशा, जेवर में विकास कार्यों की रफ्तार तेज
जेवर के ग्राम रामपुर बांगर, रामनेर व बनवारीपुर में जनसंपर्क कर रैली की तैयारियां शुरू

ग्रेटर नोएडा ।देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जेवर स्थित नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आयोजित प्रस्तावित रैली को सफल बनाने के लिए जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं। एयरपोर्ट के शीघ्र उद्घाटन को लेकर क्षेत्रवासियों में उत्साह है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल्द ही नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का लोकार्पण करने जा रहे हैं। यह एयरपोर्ट न केवल प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई दिशा देगा, बल्कि नौजवानों की सपनों की उड़ान को भी नई ऊंचाई प्रदान करेगा। सोमवार को जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने ग्राम रामपुर बांगर, रामनेर और बनवारीपुर का दौरा कर लोगों को प्रस्तावित रैली में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आग्रह किया। जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि “यह ऐतिहासिक अवसर पूरे क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है कि जब एशिया के सबसे उभरते हुए एयरपोर्ट का उद्घाटन हमारे जेवर में होने जा रहा है।” उन्होंने क्षेत्रवासियों के उत्साह और समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि जेवर विकास के नए अध्याय लिखने को तैयार है।



