GautambudhnagarGreater noida news

ग्रेटर नोएडा के श्योराजपुर गांव के रूपेश भाटी ने पेश की मिसाल,अपने बेटे की 101 रुपए कन्यादान से की शादी

ग्रेटर नोएडा के श्योराजपुर गांव के रूपेश भाटी ने पेश की मिसाल,अपने बेटे की 101 रुपए कन्यादान से की शादी

शफी मोहम्मद सैफी 

ग्रेटर नोएडा। आजकल शादियों का दौर चल रहा है जगह-जगह शादियां हो रही है और ग्रेटर नोएडा में तो ज्यादातर फिजूलखर्ची हो रही है और शादियों में बहुत ज्यादा धन का इस्तेमाल किया जा रहा है लेकिन ग्रेटर नोएडा के श्योराजपुर गांव में एक शादी हुई है रुपेश भाटी के पुत्र प्रशांत भाटी की बारात निठारी, नोएडा सेक्टर 31 के हरि अम्बावता के यहां पर गई थी उन्होंने 101 रुपए कन्यादान लेकर शादी की इसके अलावा उन्होंने भात की रस्म में भी 101 रुपए लिया उनके इस कदम की जमकर तारीफ हो रही है इस बारे में रूपेश भाटी का कहना है कि हमने शादी बिल्कुल सादगी से की है और₹101 कन्यादान पर यह शादी हुई है उनका कहना है कि हमारे पास भगवान का दिया सब कुछ है उनका कहना है कि हमारी बहू का परिवार पूरी तरह सर्वसंपन्न है लेकिन हमने दहेजरहित शादी की है उन्होंने लोगों से अपील की है कि जो लोग आर्थिक रूप से मजबूत हैं उन्हें यह मिसाल कायम करनी चाहिए और दहेज रूपी दानव को खत्म करना चाहिए इसके अलावा उन्होंने कहा कि जो धन फिजूलखर्ची शादियों में हो रही है उसे शिक्षा पर खर्च किया जाए

Related Articles

Back to top button