बिजली कटने का डर दिखाकर खाते से उड़ाए 22000 रुपए। साइबर ठग से बचें,एपीके फाइल भेजकर की जा रही ठगी, भूलकर भी न करें डाउनलोड, एनपीसीएल ने किया आगाह
बिजली कटने का डर दिखाकर खाते से उड़ाए 22000 रुपए। साइबर ठग से बचें,एपीके फाइल भेजकर की जा रही ठगी, भूलकर भी न करें डाउनलोड, एनपीसीएल ने किया आगाह

ग्रेटर नोएडा।अगर कोई खुद को नोएडा पावर लिमिटेड कंपनी (एनपीसीएल) का कर्मचारी बताकर आपको फोन कर रहा है, तो आप सतर्क हो जाइए, क्योंकि आप ठगी का शिकार हो सकते हैं। हम आपको इस लिए सावधान कर रहे हैं, क्योंकि अभी हाल में ही एक शख्स जालसाजी का शिकार बन गए और उन्हें 22000 रुपए की चपत लग गई।जिस शख्स को ठगी का शिकार बनाया गया, उन्हें पहले एक फोन आया, फोन पर जालसाज ने कहा कि वो एनपीसीएल से बोल रहा है। उसने आगे कहा, “आपके ऊपर बकाया लंबित है और आपका केवाईसी भी अपडेट नहीं है, लिहाजा आपकी बिजली काट दी जाएगी”। फोन पर खुद को एनपीसीएल का कर्मचारी बतानेवाले जालसाज ने शख्स को व्हाट्सएप पर एपीके फाइल का लिंक भेजा। बिजली कटने की बात से घबराए शख्स ने जैसे ही एपीके फाइल का लिंक क्लिक किया, जालसाजों ने उनके फोन का एक्सेस हासिल कर उसके बैंक खाते से 22000 रुपए निकाल लिए। ठगी के शिकार शख्स ने साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर शिकायत तो दर्ज करा दी है, लेकिन ये इस तरह की पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी कई और लोग जालसाजी का शिकार हो चुके हैं।जालसाज अपने मकसद में कामयाब ना हो इसके लिए एनपीसीएल अपने सभी उपभोक्ताओं को जागरुक कर उन्हें सावधान रहने को कह रही है। हाल के दिनों में कई उपभोक्ताओं को उनके फोन पर मीटर रीडिंग, बिल नहीं भरने या केवाईसी सत्यापन इत्यादि के नाम पर फर्जी संदेश भेजे जा रहे हैं। इन संदेशों में उपभोक्ताओं से तुरंत कार्रवाई करने को कहा जाता है , और कई बार इनमें अनाधिकृत एपीके फाइल डाउनलोड करने या व्यक्तिगत और बैंक संबंधी जानकारी साझा करने को बोला जाता है। लेकिन आपको ये याद रखना चाहिए कि नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड अपने किसी भी उपभोक्ता को उनके फोन पर इस तरह का कोई भी संदेश नहीं भेजती।अगर आपको कोई फोन पर या फिर मैसेज भेज कर ये बता रहा है कि बिल नहीं भरने या केवाईसी अपडेट नहीं होने के कारण आपकी बिजली काट दी जाएगी, तो आप बिल्कुल न घबराएं क्योंकि ये मैसेज फर्जी हो सकता है। संदेह की स्थिति में आप एनपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट और नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर और इमेल पर संपर्क करें।
एनपीसीएल हेल्पलाइन नंबर – 0120-6226666, ईमेल – crmnpcl@rpsg.in

एनपीसीएल अपने उपभोक्ताओं को सचेत करती है और सलाह देती है कि वो ऐसे संदेशों का जवाब न दें और ना ही किसी संदिग्ध लिंक पर क्लिक करें। क्योंकि ठग ऐसे लिंक के जरिए आपके मोबाइल या कंप्यूटर को हैक कर सकते हैं, ओटीपी और गोपनीय वित्तीय जानकारी चुरा कर आपके खाते से रकम उड़ा सकते हैं।
इन बातों का ध्यान रखें?
अगर आपको बिजली काटने को लेकर किसी अज्ञात नंबर से फोन या मैसेज आता है तो वह फर्जी हो सकता है
यदि मैसेज में किसी विशेष नंबर पर संपर्क करने या पेमेंट करने के लिए लिंक दिया गया है, तो वह फर्जी हो सकता है
इस तरह के मैसेज को तुरंत डिलीट कर दें और रिप्लाई न करें
आजकल साइबर फ्रॉड के कारण कई लोग ऐसे फर्जी मैसेज से ठगी का शिकार हो रहे हैं, याद रखें आपकी सतर्कता ही आपकी सुरक्षा है।



