शारदा स्कूल ऑफ डेंटल साइंस के द्वारा अवेयरनेस कैंप 2.0 सफलतापूर्वक हुआ आयोजित
शारदा स्कूल ऑफ डेंटल साइंस के द्वारा अवेयरनेस कैंप 2.0 सफलतापूर्वक हुआ आयोजित

ग्रेटर नोएडा ।शारदा स्कूल ऑफ डेंटल साइंसेज़, शारदा यूनिवर्सिटी के बाल चिकित्सा एवं निवारक दंत चिकित्सा विभाग ने जी.डी. गोएनका पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा मे अवेयरनेस कैंप 2.0 का सफल आयोजन किया गया। यह कैंप 27 नवंबर को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित हुआ कैंप का नेतृत्व. डॉ. धीरजा गोयल हेड ऑफ़ डिपार्टमेंट उन्होंने कहा कि मोबाइल डेंटल वैन के माध्यम से प्रत्येक बच्चे की व्यक्तिगत दंत जांच की गई। बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ कैंप में भाग लिया।बच्चों को रंग-बिरंगे टूथब्रश और टूथपेस्ट प्रदान किए गए तथा विशेषज्ञों ने सही ब्रशिंग तकनीक का लाइव प्रदर्शन कर उन्हें दांतों की देखभाल का महत्व समझाया। साथ ही दंत क्षय रोकथाम, फ्लोराइड का महत्व, जीभ की सफाई एवं मौखिक स्वच्छता की दैनिक आदतों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।स्कूल ऑफ डेंटल साइंसेज के डीन डॉ हेमंत ने कहा कि हम जो कुछ खाते-पीते हैं वो मुंह से होता हुआ ही पेट में जाता है, ऐसे में अगर मुंह ही साफ नहीं रहेगा तो स्वास्थ्य संबंधी अलग-अलग तरह की दिक्कतें हो सकती है। दांतों में पीलापन नजर आना, प्लाक जमना, मुंह से बदबू आना, जीभ पर सफेदी दिखना, मसूड़ों का सूजना और दांतों की सड़न खराब ओरल हेल्थ की तरफ इशारा करते हैं। ऐसे में मुंह की सही तरह से सफाई करना जरूरी है।कैंप मे डॉ. तमन्ना, डॉ. जस्टिना नाओरेम, डॉ. मानसी भाटी, डॉ. वान्या शर्मा आदि जिन्होंने कैंप की व्यवस्था एवं संचालन में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।



