गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में मंथन ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता-2025 का हुआ आयोजन
गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में मंथन ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता-2025 का हुआ आयोजन

ग्रेटर नोएडा। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में “मंथन ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता-2025” का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संयोजन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट की डॉ. वर्षा दीक्षित एवं डॉ. नवीन कुमार द्वारा किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल ऑफ मैनेजमेंट की डीन डॉ. इंदु उप्रेती के स्वागत संबोधन के साथ हुआ। उन्होंने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उनसे संवाद किया तथा रोजगार सृजन क्षमता को बढ़ाने, शोध उन्मुख चिंतन और व्यावहारिक ज्ञान के महत्व पर मार्गदर्शन प्रदान किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों के शैक्षणिक ज्ञान को व्यावहारिक अनुभव से जोड़ना एवं उनमें सृजनात्मक सोच और नवाचार क्षमता का विकास करना रहा। प्रतियोगिता में आईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज, जी.एल. बजाज, एन.ई.यू., आर्मी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी सहित विभिन्न संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों ने अपने-अपने ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप से प्राप्त अनुभवों को प्रदर्शित कर सबके साथ साझा किया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेता छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम का समापन डॉ. नवीन कुमार के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने सभी अतिथियों, निर्णायक मंडल, प्रतिभागियों एवं सहयोगी संकाय सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन संकाय सदस्य रागिनी जादौन, दिव्या एवं जागृति सिंह ने सुव्यवस्थित रूप से किया। इस अवसर पर डॉ. शुभोजीत बनर्जी, अध्यक्ष, स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, डॉ. अजय कंसल, डॉ. लवी सरीक्वाल, डॉ. विनय लीटोरिया, डॉ. समर, डॉ. चांद बाबू सहित विभिन्न संकाय सदस्य एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।



