GautambudhnagarGreater noida news

कैलाश इंस्टीट्यूट में संविधान दिवस का सफल आयोजन, विद्यार्थियों ने ली संविधान पालन की शपथ

कैलाश इंस्टीट्यूट में संविधान दिवस का सफल आयोजन, विद्यार्थियों ने ली संविधान पालन की शपथ

ग्रेटर नोएडा ।कैलाश इंस्टीट्यूट ग्रेटर नोएडा में 26 नवम्बर 2025 को संविधान दिवस बड़े ही गरिमामय और उत्साहपूर्ण वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री देवी शरण शर्मा, पूर्व DGC, ग्रेटर नोएडा रहे मुख्य अतिथि देवी शरण शर्मा ने संविधान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत का संविधान केवल एक दस्तावेज ही नहीं, बल्कि देश की आत्मा है, जो हमें अधिकारों के साथ कर्तव्यों का भी बोध कराता है। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भविष्य के नागरिकों के रूप में उन्हें संविधान में निहित मूल्यों को समझकर समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना चाहिए।संस्थान के महानिदेशक संदीप गोयल ने अपने संदेश में कहा कि संविधान दिवस हमें भारतीय लोकतंत्र की मजबूती और समरसता का स्मरण कराता है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि वे संविधान में बताए गए आदर्शों—न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व—को अपने व्यवहार में शामिल करें। शिक्षा निदेशक बिंदिया गोयल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक वही है जो अपने अधिकारों के साथ कर्तव्यों का भी पालन करता है। उन्होंने विद्यार्थियों को संविधान की प्रस्तावना और मूल कर्तव्यों को जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर सभी छात्रों, शिक्षकों और स्टाफ सदस्यों ने मिलकर संविधान की शपथ ली तथा राष्ट्रनिर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प किया।कार्यक्रम का सफल संचालन संस्थान के संकाय सदस्यों द्वारा किया गया तथा अंत में अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम ने विद्यार्थियों में राष्ट्र के प्रति कर्तव्य, संवैधानिक मूल्यों और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को और सशक्त किया।

Related Articles

Back to top button