GautambudhnagarGreater noida news

SIR प्रक्रिया की खामियों के विरोध में जिला कांग्रेस की पत्रकार वार्ता जिला कांग्रेस ने उठाई आवाज, आम जनता को हो रही परेशानियों पर जताई गहरी 

SIR प्रक्रिया की खामियों के विरोध में जिला कांग्रेस की पत्रकार वार्ता जिला कांग्रेस ने उठाई आवाज, आम जनता को हो रही परेशानियों पर जताई गहरी 

ग्रेटर नोएडा ।जिला कांग्रेस कमेटी गौतमबुद्धनगर द्वारा जिला कांग्रेस कार्यालय ग्रेटर नोएडा वेस्ट (बिसरख) पर एक पत्रकार वार्ता आयोजित की गई, जिसमें जनपद में चल रही SIR प्रक्रिया की खामियों, अव्यवस्थाओं एवं उससे आम जनता को हो रही भीषण परेशानियों का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया।पत्रकार वार्ता की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी गौतमबुद्ध नगर के अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने की। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता तथा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।जिला अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया कि गौतमबुद्ध नगर जनपद में चल रही SIR प्रक्रिया पूरी तरह से दोषपूर्ण, अपारदर्शी और अव्यवस्थित है। प्रशासन द्वारा बिना पर्याप्त तैयारी, बिना जन-जागरूकता और बिना स्पष्ट दिशा-निर्देशों के इस प्रक्रिया को लागू कर दिया गया, जिसका सीधा खामियाजा आम जनता, विशेषकर गरीब, मजदूर, किसान, छोटे दुकानदार, किरायेदार, छात्र–नौजवान एवं बुजुर्गों को उठाना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि SIR से जुड़ी जानकारी और निर्देश स्पष्ट रूप से न तो ग्राम स्तर पर दिए गए हैं, न ही वार्ड स्तर पर, ऑनलाइन/ऑफलाइन प्रक्रिया को लेकर लोगों में भारी भ्रम की स्थिति है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी जनता की मदद करने के बजाय टालमटोल का रवैया अपना रहे हैं। पोर्टल/कम्प्यूटर संबंधी तकनीकी दिक्कतों के कारण फॉर्म सबमिशन, रजिस्ट्रेशन, अपडेट आदि में नौकरीपेशा लोग और किसान अपने मूल काम से वंचित हो रहे हैं। कई स्थानों पर यह भी जानकारी मिल रही है कि बिना उचित मार्गदर्शन के गलत डाटा भरा जा रहा है, जिसका दूरगामी नकारात्मक असर आमजन पर पड़ेगा।जिला कांग्रेस अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने कहा कि गांवों तथा शहरी झुग्गी–झोपड़ी क्षेत्रों में रहने वाले गरीब, दलित, पिछड़े वर्ग, प्रवासी मजदूर व किरायेदार परिवार इस प्रक्रिया से सबसे अधिक परेशान हैं। कांग्रेस नेताओं ने इसे “जनविरोधी, अव्यवस्थित और शोषणकारी” व्यवस्था करार दिया।जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अगर SIR प्रक्रिया जनहित में है, तो इसे पारदर्शिता, सूचनाओं की स्पष्टता और मानवीय संवेदना के साथ लागू किया जाना चाहिए, न कि ऊपर से आदेश है कहकर आम लोगों को परेशान किया जाए।जिला कांग्रेस कमेटी गौतमबुद्ध नगर ने पत्रकार वार्ता के माध्यम से प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन के समक्ष निम्न प्रमुख मांगें रखीं SIR प्रक्रिया की समग्र समीक्षा की जाए तथा उसकी कमियों को दूर किए बिना इसके आगे के चरण लागू न किए जाएँ। प्रत्येक ब्लॉक, नगर व ग्राम स्तर पर स्थाई हेल्पडेस्क/सहायता केंद्र स्थापित किए जाएँ, जहाँ प्रशिक्षित कर्मी आम जनों को मुफ्त में मार्गदर्शन दें। तकनीकी दिक्कतों को देखते हुए समय-सीमा (डेडलाइन) में विस्तार किया जाए, ताकि कोई भी परिवार परेशानी के कारण प्रक्रिया से वंचित न रह जाए। पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए जागरूकता अभियान, पम्पलेट, सोशल मीडिया, ग्राम सभा/मोहल्ला बैठकें आयोजित की जाएँ। जिन क्षेत्रों से गंभीर शिकायतें आ रही हैं, वहाँ स्वतंत्र जाँच कर जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्यवाही की जाए।अंत में जिला अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा आम जनता, गरीब, किसान, मजदूर, दलित, पिछड़े और नौजवानों की आवाज उठाती रही है। SIR प्रक्रिया के नाम पर जनता को परेशान करना हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। यदि तत्काल प्रभाव से सुधारात्मक कदम नहीं उठाए गए, तो जिला कांग्रेस कमेटी जिला मुख्यालय से लेकर गाँव–गाँव तक आंदोलन करने को बाध्य होगी।उन्होंने यह भी घोषणा की कि कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही जिला अधिकारी, मंडलायुक्त एवं राज्यपाल/राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन के माध्यम से इस मुद्दे को औपचारिक रूप से उठाएगा और आवश्यकता पड़ी तो कानूनी विकल्पों पर भी विचार किया जाएगा।जिला कांग्रेस कमेटी गौतमबुद्ध नगर ने पत्रकारों के माध्यम से जनता को आश्वस्त किया कि SIR प्रक्रिया से संबंधित हर अन्याय और परेशानी के खिलाफ कांग्रेस उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। पत्रकार वार्ता में महाराज सिंह नागर, दुष्यंत नागर, धर्म सिंह बाल्मीकि, अरुण गुर्जर, रमेश चंद्र यादव, सुबोध भट्ट, रमेश वाल्मीकि, अरविन्द रेक्सवाल, गौतम, मोहित भाटी एडवोकेट, सचिन, बिन्नू नेता जी, योगेंद्र सिंह, गौरव वशिष्ठ आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button