GautambudhnagarGreater noida news

ग्रेटर नोएडा में बीटा-2 पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, 6 गिरफ्तार, 16 चोरी की बाइक बरामद

ग्रेटर नोएडा में बीटा-2 पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, 6 गिरफ्तार, 16 चोरी की बाइक बरामद

ग्रेटर नोएडा। थाना बीटा-2 पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस बारे में एडिशनल डीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने गिरोह के मुख्य सदस्य राहुल समेत छह आरोपियों को सेक्टर चाई-4 के पास जंगल की झाड़ियों से गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके कब्जे और निशानदेही पर फर्जी नंबर प्लेट लगी कुल 16 चोरी की मोटरसाइकिलें और 03 अवैध चाकू बरामद की गई हैं।पूछताछ में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपियों का यह संगठित गिरोह एनसीआर क्षेत्र में विशेष रूप से हीरो स्प्लेंडर जैसी लोकप्रिय बाइकों को निशाना बनाता था। गिरोह का सरगना राहुल है, जिसके साथ रोहित, सुमित, संदेश, सचिन और अर्जुन सक्रिय रूप से जुड़े थे। रेकी के बाद बाइक चोरी की जाती और गिरोह का सदस्य अर्जुन, जो पेशे से मिस्त्री है, वाहनों के महंगे पार्ट्स निकालकर बेच देता था। कई मोटरसाइकिलें ये लोग जरूरतमंदों को सस्ते दामों में भी बेचते थे। पकड़े जाने के डर से आरोपी अपने पास अवैध चाकू रखते थे।गिरोह ने अब तक दो दर्जन से अधिक दोपहिया वाहन चोरी करने की बात कबूल की है। बरामद कई बाइकें सूरजपुर, नॉलेज पार्क, सेक्टर-39 नोएडा, बीटा-2 आदि क्षेत्रों में दर्ज मुकदमों से जुड़ी हुई मिली हैं। शेष 11 मोटरसाइकिलों की जानकारी की जा रही है।राहुल (घोड़ी बछेड़ी), रोहित (घोड़ी वछेड़ा), सुमित (शामली/सूरजपुर), संदेश (खुर्जा/दादरी), सचिन (प्रतापगढ़/सूरजपुर) और अर्जुन (जट्टारी/बीटा-2) को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया है।उन्होंने बताया कि राहुल, रोहित, सुमित, संदेश, सचिन और अर्जुन—सभी पर पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। 303(2) बीएनएस, 317(2) बीएनएस, 4/25 आर्म्स एक्ट, चोरी, लूट, अवैध हथियार रखने, और शराब तस्करी जैसे मामलों में ये आरोपी पहले भी जेल जा चुके हैं।इनसे 16 चोरी की मोटरसाइकिलें (कई बिना नंबर प्लेट),03 अवैध चाकू और इनमें UP16CV3210, UP16DW7064, UP16DK0752, UP16CD3983, UP16BS5953, DL4SAS4134, HR29AZ5017 आदि शामिल हैं

Related Articles

Back to top button