GautambudhnagarGreater noida news

किसान आदर्श इंटर कॉलेज( दनकौर) में आधुनिक इनडोर स्टेडियम के शिलान्यास कार्यक्रम का 29 को आयोजन,केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी करेंगे शिलान्यास 

किसान आदर्श इंटर कॉलेज( दनकौर) में आधुनिक इनडोर स्टेडियम के शिलान्यास कार्यक्रम का 29 को आयोजन,केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी करेंगे शिलान्यास 

ग्रेटर नोएडा ।प्रेस क्लब, ग्रेटर नोएडा में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के क्षेत्रीय अध्यक्ष योगेन्द्र चौधरी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। चौधरी ने बताया कि 29 नवम्बर 2025, दिन शनिवार जयंत चौधरी राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल एवं केंद्रीय मंत्री भारत सरकार के कर कमल द्वारा किसान आदर्श इंटर कॉलेज( दनकौर) में एक आधुनिक इनडोर स्टेडियम के शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह स्टेडियम क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय खेल सुविधाएँ उपलब्ध कराने की दिशा में एक अहम कदम साबित होगा। उन्होंने कहा कि इस इनडोर स्टेडियम के निर्माण से न केवल खेलों को बढ़ावा मिलेगा बल्कि क्षेत्र के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रशिक्षण और प्रतियोगिताओं के लिए एक उपयुक्त मंच भी प्राप्त होगा।राष्ट्रीय लोकदल हमेशा से युवा शक्ति और खेल विकास को प्राथमिकता देता आया है, और यह परियोजना उसी संकल्प का प्रतीक है। योगेन्द्र चौधरी ने क्षेत्र के सभी नागरिकों, युवाओं और खिलाड़ियों से अपील की कि वे इस ऐतिहासिक शिलान्यास समारोह में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएँ इस मौके पर महेश आर्य राष्ट्रीय सचिव, अजीत दौला, एड. इंद्रवीर भाटी ,जनार्दन भाटी जिला अध्यक्ष, मनवीर भाटी, प्रियंका अत्रि, हरवीर सिंह तालान, रिजवाना मेवाती,हरिओम भाटी कपिल नंबरदार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button