GautambudhnagarGreater noida news

एस.आई.आर. अभियान के अंतर्गत सेंट जोसेफ स्कूल, अल्फ़ा–1 में भाजपा ग्रेटर नोएडा मण्डल द्वारा संवाद–बैठक एवं प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन 

एस.आई.आर. अभियान के अंतर्गत सेंट जोसेफ स्कूल, अल्फ़ा–1 में भाजपा ग्रेटर नोएडा मण्डल द्वारा संवाद–बैठक एवं प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन 

ग्रेटर नोएडा ।मतदाता गहन पुनरीक्षण एस.आई.आर. अभियान के अंतर्गत सेंट जोसेफ स्कूल, अल्फ़ा–1 में भाजपा ग्रेटर नोएडा मण्डल द्वारा संवाद–बैठक एवं प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष अर्पित तिवारी ने की तथा संचालन का दायित्व मण्डल महामंत्री रवि श्रीवास्तव ने निभाया।मुख्य अतिथि

बैठक में पश्चिम उत्तर प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष मनोज पोसवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मण्डल के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़े उत्साह के साथ सहभागी बने।

मुख्य अतिथि का उद्बोधन मनोज पोसवाल ने कहा—

“मतदाता पुनरीक्षण अभियान केवल प्रशासनिक औपचारिकता नहीं, अपितु जन-विश्वास को सुदृढ़ करने का व्यापक लोक-आंदोलन है। प्रत्येक कार्यकर्ता को अनुशासन, निष्ठा एवं पारदर्शिता के साथ बूथ स्तर तक सक्रिय रहना चाहिए, जिससे कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रहे—यही हमारा सामूहिक संकल्प है।”अर्पित तिवारी जी के विचार मण्डल अध्यक्ष अर्पित तिवारी ने कहा—“मतदाता सूची का परिष्कार लोकतन्त्र की आधार–शिला है। यह अभियान हमारे संगठन की जीवंतता एवं जनसेवा-निष्ठा का प्रकटीकरण है। प्रत्येक कार्यकर्ता को चाहिए कि वह घर–घर जाकर सत्यापन की प्रक्रिया को अत्यन्त सूक्ष्मता, प्रमाणिकता तथा निष्ठाभाव से पूर्ण करे। बूथ ही भाजपा संगठन का ‘शक्ति–नाभि’ है; अतः प्रत्येक बूथ पर सुव्यवस्थित दायित्व-निष्पादन से ही हमारा जनाधार अधिक दृढ़ एवं अभेद्य बनेगा।बीएलओ तथा बीएलए–2 लोकतांत्रिक व्यवस्थापन के ‘युग्म स्तम्भ’ हैं—एक शासन का प्रतिनिधि, दूसरा संगठन का प्रहरी। दोनों की समन्वित गतिशीलता से ही मतदाता पुनरीक्षण अभियान अपेक्षित सफलताओं को प्राप्त कर सकता है।बैठक में मतदाता सूची के शुद्धिकरण, नए नाम जोड़ने, अपात्र प्रविष्टियाँ हटाने तथा त्रुटि-संशोधन हेतु बीएलओ एवं बीएलए-2 की भूमिकाओं पर विस्तृत विवेचना की गई। बूथवार समन्वय, प्रपत्र 6, 7 एवं 8 की पूर्ति तथा क्षेत्रवार संवाद पर विशेष बल दिया गया।इस कार्यक्रम में मण्डल महामंत्री रवि श्रीवास्तव,मुकेश दीक्षित। मण्डल उपाध्यक्ष राघवेन्द्र त्रिपाठी, सुनील शर्मा, भारत भूषण परमार, गौरव तोमर, भूपेन्द्र कुमार, गजेन्द्र विधुडी, मीडिया प्रभारी भगवत प्रसाद शर्मा, आई टी संयोजक प्रभात अग्रवाल, सोशल मीडिया संयोजक अरूण मलेठा आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।  प्रत्येक शक्ति केंद्र हेतु बूथ-विशिष्ट पुनरीक्षण रणनीति निर्धारित की गई।दैनिक प्रगति प्रतिवेदन एवं समयबद्ध लक्ष्य-पूर्ति के निर्देश जारी किए गए। कार्यकर्ताओं को घर–घर संपर्क कर वास्तविक मतदाता आँकड़े संकलित करने पर बल दिया गया।

Related Articles

Back to top button