GautambudhnagarGreater noida news

सपाइयों ने मनाई श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव जी की जयंती

सपाइयों ने मनाई श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव जी की जयंती

 

ग्रेटर नोएडा। समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं भारत के पूर्व रक्षामंत्री नेताजी मुलायम सिंह यादव की जयंती सूरजपुर स्थित समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर मनाई गई। इस अवसर पर गरीब, मजदूर और जरूरतमंदों में कम्बल, फल आदि वितरण किये और उनके संघर्षशील जीवन पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन कर उनके बताये हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने कहा कि नेता जी ने सदैव गरीब, मजदूर, किसान, अल्पसंख्यक और पिछड़ों के हितों के लिए संघर्ष किया है और उन्हें सम्मान दिलाने का काम किया। डॉक्टर राम मनोहर लोहिया जी के सपनों को साकार करने के लिए मुलायम सिंह यादव जी ने अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। डॉ लोहिया के विचारों से प्रभावित होकर नेता जी ने छात्र जीवन से ही देश में समाजवादी आन्दोलन को नई दिशा देने का काम किया। उन्होंने अपने जीवन में कई उतार चढ़ाव देखे, लेकिन बिना विचलित हुए उन्होंने गरीब, किसानों के हकों के लिये संघर्ष किया। इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा कि नेता जी ने सदैव राष्ट्रवाद, लोकतंत्र, समाजवाद और धर्मनिरपेक्षता को मजबूती प्रदान करने के लिए काम किया। हम सब को उनके दिखाए हुए रास्ते पर चलते हुए समाजवादी विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लेना है। इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व लोकसभा प्रत्याशी महेंद्र नागर, पूर्व जिलाध्यक्ष फकीरचंद नागर, पूर्व जिलाध्यक्ष इन्दर प्रधान, गजराज नागर, कृशान्त भाटी, रामशरण नगर एडवोकेट, कपिल ननका, देवेंद्र टाइगर, सीपी सोलंकी, नवीन भाटी, अकबर खान,सुनीता यादव, अक्षय चौधरी, हैप्पी पंडित, विनोद लोहिया, प्रवीण भाटी, कुलदीप भाटी, विकास भनौता, दीपक शर्मा, राजेश रोही, महेश भाटी, अमित रोनी, अवनीश भाटी, सुभाष भाटी, सुनील भाटी, मोहित यादव, विक्रम टाइगर, मोहित नागर, लोकेश जनमेदा, अनिल प्रजापति, प्रशांत भाटी, ब्रह्मपाल भाटी, लखन यादव, पवन जोगी, वकील सिद्दकी, अंकित नागर, अनीस अहमद, वीरपाल नागर, सत्यप्रकाश नागर, जय सिंह चंदेल, जाकिर मुनिरी, जावेद अंसारी, लखन जाटव, जय सिंह चंदेल, शेर सिंह, होम सिंह यादव, कृष्णा रावल, अनन्त शुक्ला आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button