GautambudhnagarGreater noida news

किसान संघर्ष समिति ने बढ़े हुए प्रतिकर और लंबित मुद्दों पर उठाई आवाज, प्रेस कॉन्फ्रेंस में रखीं 7 प्रमुख मांगें

किसान संघर्ष समिति ने बढ़े हुए प्रतिकर और लंबित मुद्दों पर उठाई आवाज, प्रेस कॉन्फ्रेंस में रखीं 7 प्रमुख मांगें

ग्रेटर नोएडा।किसान संघर्ष समिति ने शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अस्तौली गांव के किसानों की लंबित समस्याओं और बढ़े हुए प्रतिकर के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि डंपिंग ग्राउंड और उससे जुड़े मार्ग के लिए अधिग्रहित भूमि का बढ़ा हुआ प्रतिकर कई किसानों को अब तक नहीं मिला है, जबकि वे पिछले एक वर्ष से लगातार प्रयास कर रहे हैं।समिति ने बताया कि बढ़े हुए प्रतिकर की सूची में शामिल 26 किसानों में से 22 किसानों को भुगतान मिल चुका है, लेकिन 4 किसानों का भुगतान अभी भी लंबित है। ये किसान कई महीनों से प्राधिकरण के कार्यालयों का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पा रही है।किसान संघर्ष समिति ने यह भी बताया कि गांव के लगभग 70 और किसान बढ़े हुए प्रतिकर के पात्र हैं, फिर भी उनकी फाइलों पर निर्णय लंबित है। समिति के सदस्यों ने कहा कि पिछले वर्ष कुछ किसानों को लगभग 10 करोड़ रुपये के अतिरिक्त प्रतिकर के चेक जारी हुए थे, जबकि अन्य किसानों की भूमि भी उसी परियोजना में गई है। इसलिए सभी किसानों को बिना भेदभाव समान आधार पर प्रतिकर मिलना चाहिए।समिति ने बताया कि प्राधिकरण की बोर्ड मीटिंग में शेष किसानों का भुगतान अनुमोदित किया जा चुका है, इसके बावजूद प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ रही है। समिति ने उम्मीद जताई कि प्रशासन शीघ्र सकारात्मक कदम उठाकर सभी किसानों को राहत देगा।साथ ही समिति ने यह महत्वपूर्ण मांग भी रखी कि जिन परिवारों की जमीन डंपिंग ग्राउंड में चली गई है और जो अब भूमिहीन हो गए हैं, उनके योग्य बच्चों को डंपिंग ग्राउंड प्रोजेक्ट और जिले की फैक्ट्रियों में रोजगार दिया जाए, ताकि उनका भविष्य सुरक्षित रह सके। इस मौके पर बिल्लू गुर्जर (अध्यक्ष), ललित भाटी, देव प्रसाद भाटी, विक्रम प्रधान घंघोला, हरिओम नागर, मोटी शर्मा, बबली भाटी, राजतिलक शर्मा और प्रवीण भाटी मौजूद रहे। किसान संघर्ष समिति ने कहा कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो समिति अगले चरण में सामूहिक आंदोलन की तैयारी करेगी।

Related Articles

Back to top button