सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष में जेवर विधानसभा में विशाल पदयात्रा एवं जनसभा का हुआ आयोजन
सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष में जेवर विधानसभा में विशाल पदयात्रा एवं जनसभा का हुआ आयोजन

गौतमबुद्धनगर।भारत के लौह पुरुष तथा देश की एकता और अखंडता के शिल्पकार सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर एक भारत, आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत आज दिनांक 20 नवम्बर को जेवर विधानसभा में एक विशाल पदयात्रा एवं जनसभा का आयोजन किया गया।पदयात्रा की शुरुआत खेड़ा मोहमदाबाद से माननीय विधायक, जेवर धीरेन्द्र सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन कर की गई। यह पदयात्रा ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, भाईपुर भोले मंदिर एवं मेंहदीपुर से होते हुए सिरौली बांगर एवं फलेदा बांगर गांव के रास्ते जनहित इंटर कॉलेज पहुंची, जहां जनसभा उपरांत पदयात्रा का समापन हुआ।इस पदयात्रा में समाज के सभी वर्गों से लगभग 5000 लोगों ने प्रतिभाग किया। पदयात्रा लगभग 8 किमी की थी। पदयात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के पूर्व गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री सुरेश राणा जी के साथ माननीय सांसद, गौतमबुद्ध नगर डॉ. महेश शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे। पदयात्रा में शिक्षा विभाग, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड्स, माय भारत, पीआरडी आदि ने हिस्सा लिया तथा जिला प्रशासन, पीडब्ल्यूडी, यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण, स्वास्थ विभाग आदि के सहयोग से संपन्न हुई।माय भारत, उपनिदेशक शिवेंद्र सिंह ने बताया कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल जी 150वीं जयंती के अवसर पर उनकी विरासत के बारे में चेतना, लोगों में उनके आदर्शों तथा राष्ट्रीय एकता और अखंडता के संदेश को सुदृढ़ करना आदि के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश से पूरे देश में विधानसभा स्तरीय पदयात्राओं के साथ माय भारत पोर्टल पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जा रहा है | यह भी बताया कि 26 नवंबर से 6 दिसंबर तक लगभग 180 किलोमीटर की राष्ट्र स्तरीय ‘सरदार@ 150 पदयात्रा’ का आयोजन होगा, जो कर्मसद से केवड़िया तक होगी, जिसमें पूरे देश से विभिन्न वर्ग के लोग प्रतिभाग करेंगे।मुख्य अतिथि सुरेश राणा ने संबोधित करते हुए कहा कि सरदार पटेल ने 1947 में खण्ड–खण्ड भारत को एक– कर एक भारत, श्रेष्ठ भारत की नींव रखी। यह पदयात्रा राष्ट्र को एकता के सूत्र में बांधने तथा लोगों में भाई–बंधुत्व की भावना बढ़ाएगी। सांसद डॉ. महेश शर्मा ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि देश का भविष्य युवा शक्ति के हाथों में है और एक संगठित समाज ही मजबूत राष्ट्र का आधार बनता है। समाज और राष्ट्र के विकास की पहली शर्त एकता है, जो ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प को साकार करती है। विधायक जेवर धीरेंद्र सिंह ने कहा कि यह पदयात्रा केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि नई पीढ़ी को राष्ट्रीय चेतना, सामाजिक सद्भाव और देशभक्ति का सशक्त संदेश देने का अवसर है।



