GautambudhnagarGreater noida news

राजकीय आईटीआई नोएडा में 21 नवम्बर को आयोजित होगा रोजगार मेला

राजकीय आईटीआई नोएडा में 21 नवम्बर को आयोजित होगा रोजगार मेला

गौतमबुद्धनगर।राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, नोएडा गौतम बुद्ध नगर के प्रधानाचार्य यज्ञदेव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हाईस्कूल उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए 21 नवम्बर 2025 को राजकीय आईटीआई सेक्टर-31, निठारी, गौतमबुद्धनगर में रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस मेले में प्रदेश के सभी राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से किसी भी ट्रेड में उत्तीर्ण अभ्यर्थी तथा दसवीं व बारहवीं पास युवा अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित होकर प्रतिभाग कर सकते हैं। रोजगार मेला प्रातः 10 बजे से सायं 04 बजे तक आयोजित किया जाएगा। प्रधानाचार्य ने बताया कि मेले में जनपद गौतमबुद्धनगर की नामी-गिरामी कंपनियाँ प्रतिभाग करेंगी, जो युवाओं को बेहतर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएंगी। उन्होंने युवाओं से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएँ।

Related Articles

Back to top button