GautambudhnagarGreater noida news

पूर्व प्रधानमंत्री स्व० इंदिरा गांधी की जयंती के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी गौतमबुद्ध नगर द्वारा कार्यक्रम हुआ आयोजित 

पूर्व प्रधानमंत्री स्व० इंदिरा गांधी की जयंती के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी गौतमबुद्ध नगर द्वारा कार्यक्रम हुआ आयोजित 

ग्रेटर नोएडा ।भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व० इंदिरा गांधी की जयंती के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी गौतमबुद्ध नगर द्वारा एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने की व संचालन संगठन प्रभारी मुकेश शर्मा ने किया।अपने संबोधन में दीपक भाटी चोटीवाला ने कहा कि स्व० इंदिरा गांधी केवल एक नाम नहीं, बल्कि भारत की शक्ति, संकल्प और नेतृत्व क्षमता की प्रतीक थीं। उन्होंने अपनी दूरदर्शी नीतियों, निर्णायक निर्णयों और मजबूत नेतृत्व से भारत को विश्व पटल पर नई पहचान दिलाई। चाहे बैंकों के राष्ट्रीयकरण का ऐतिहासिक कदम हो, हरित क्रांति को गति देने का संकल्प हो या देश की एकता और अखंडता के लिए उनका योगदान इंदिरा जी सदैव भारतीय राजनीति और समाज के केन्द्र में रहेंगी।उन्होंने आगे कहा कि आज देश में जिस प्रकार नफरत, विभाजन और लोकतांत्रिक संस्थाओं पर दबाव बढ़ रहा है, ऐसे समय में इंदिरा गांधी के विचार और उनकी कार्यशैली हमारे लिए मार्गदर्शक हैं। कांग्रेस पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता इंदिरा जी के आदर्शों पर चलने, गरीबों–कमजोरों की आवाज उठाने और देश की एकता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। इंदिरा गांधी भारत की अदम्य इच्छाशक्ति, साहस और जनसेवा की प्रतीक थीं। राष्ट्रहित में निर्णायक फैसले लेना ही उनकी पहचान थी। आज जरूरत है कि हम उनके आदर्शों से प्रेरित होकर आमजन की लड़ाई लड़ें और लोकतंत्र की रक्षा करें।मीडिया पैनेलिस्ट दुष्यंत नागर ने कहा कि हम कांग्रेस कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि हम सभी देश में बढ़ते अन्याय, असमानता और विभाजन की राजनीति के खिलाफ मजबूती से खड़े हों।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों ने प्रतिभाग किया। सभी ने मिलकर इंदिरा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मुकेश शर्मा, नीरज लोहिया, महाराज सिंह नागर, दुष्यंत नागर, रमेश यादव, विजय नागर, सुबोध भट्ट, धर्म सिंह वाल्मीकि, रमेश वाल्मीकि, ओमकार राणा, धीरा सिंह, सचिन शर्मा, तनु सिंह, इंद्रेश कुमार, मुन्ना खान, दिनेश सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button