GautambudhnagarGreater noida news

उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य की अध्यक्षता में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बादलपुर में शक्ति संवाद कार्यक्रम आयोजित

उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य की अध्यक्षता में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बादलपुर में शक्ति संवाद कार्यक्रम आयोजित

सदस्य ने ब्लॉक बिसरख के सभागार में जनसुनवाई कर, महिलाओं की गोद भराई एवं बच्चों को कराया अन्नप्राशन

गौतमबुद्धनगर।उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. मीनाक्षी भराला के नेतृत्व में आज जिले में महिला कल्याण और बाल सुरक्षा से संबंधित कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम संपन्न हुए। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, बादलपुर (दादरी) में आयोजित शक्ति संवाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राओं, अध्यापिकाओं और स्थानीय महिलाओं ने भाग लिया।कार्यक्रम के दौरान सदस्य डॉ. भराला ने बालिकाओं को प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न सुरक्षा, शिक्षा, स्वावलंबन एवं कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने महिला सुरक्षा से संबंधित महिला हेल्पलाइन 181, वूमेन पावर लाइन 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मिशन शक्ति, वन स्टॉप सेंटर तथा अन्य सेवाओं की उपयोगिता पर विशेष प्रकाश डाला। अपने प्रभावशाली संबोधन में उन्होंने कहा कि बालिकाओं का आत्मनिर्भर, सुरक्षित और सम्मानजनक भविष्य प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। जागरूकता ही सशक्तिकरण का पहला कदम है।”शक्ति संवाद कार्यक्रम के उपरांत सदस्य डॉ. भराला बिसरख ब्लॉक के सभागार पहुंचीं, जहाँ उन्होंने महिला जनसुनवाई की। जनसुनवाई के दौरान उन्होंने महिलाओं की शिकायतें ध्यानपूर्वक सुनीं और तत्काल प्रभाव से मौजूद अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए, ताकि समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित हो सके। इस मौके पर उन्होंने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म अदा की और छोटे बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार संपन्न कराया। कार्यक्रम में सभी उपस्थित महिलाओं और बच्चों को आशीर्वचन देते हुए उन्होंने कहा कि “स्वस्थ मातृत्व और सुरक्षित बचपन समाज की प्रगति का आधार हैं। कार्यक्रम में उपायुक्त पुलिस महिला सुरक्षा वैशाली गंगवार, जिला प्रोबेशन अधिकारी मनोज कुमार पुष्कर, सीडीपीओ इफ्तिखार अहमद खान, जिला दिव्यांगजन अधिकारी आशीष कुमार, पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, वन स्टॉप सेंटर नोएडा की प्रबंधक रिंकी रानी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button