GautambudhnagarGreater noida news

ओरल मेडिसिन एवं रेडियोलॉजी विभाग द्वारा सी०बी०सी०टी० एवं 3 डी प्रिटिंग पर दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

ओरल मेडिसिन एवं रेडियोलॉजी विभाग द्वारा सी०बी०सी०टी० एवं 3 डी प्रिटिंग पर दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

ग्रेटर नोएडा ।दिनांक 17 और 18 नवम्बर 2025 को आईटीएस डेंटल कॉलेज, ग्रेटर नोएडा में ओरल मेडिसिन एंड रेडियोलॉजी विभाग द्वारा दो दिवसीय सीबीसीटी वर्कशॉप और हैंड्स-ऑन प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में दिल्ली एनसीआर के विभिन्न संस्थानों से 40 से अधिक शिक्षकों और पी०जी के छात्रों ने भाग लिया । यह कार्यक्रम आधुनिक दंत इमेजिंग तकनीकों की समझ को सुदृढ़ करने तथा विद्यार्थियों व चिकित्सकों को उन्नत नैदानिक दक्षताओं से लैस करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था ।

इस अवसर पर संस्थान के ओरल मेडिसिन एवं रेडियोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सिद्धार्थ श्रीवास्तव ने कहा कि सीबीसीटी वर्कशॉप और हैंड्स-ऑन प्रशिक्षण का उद्देश्य प्रतिभागियों को 3डी इमेजिंग की बारीकियों, स्टीक रिपोर्टिंग तकनीकों और क्लिनिकल निर्णय प्रक्रिया से परिचित कराना था । हमने केस आधारित चर्चा, सॉफ्टवेयर डेमोंस्टेशन और लाइव इंटरप्रिटेशन के माध्यम से व्यापक प्रशिक्षण प्रदान किया गया ।संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ० सचित आनंद अरोरा ने कहा कि सीबीसीटी आज आधुनिक दंत चिकित्सा की रीढ़ बन चुका है। इस तकनीक में निपुणता चिकित्सकों को अधिक सटीक निदान और बेहतर उपचार परिणाम प्रदान करने में सहायता करती है।आई०टी०एस० – द एजूकेशन ग्रुप उपाध्यक्ष सोहिल चड्ढा ने कार्यशाला की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम न केवल शैक्षणिक गुणवत्ता को बढाते हैं, बल्कि विद्यार्थियों को उन्नत नकनीकों से रूबरू कराते हुए उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए अधिक सक्षम बनाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि आगे भी समय-समय पर इस प्रकार के तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे8 ।

Related Articles

Back to top button